डीटीएस ऑडियो तकनीक वाले स्पीकर
एक से एक बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली जोलो ने अब Xolo Q600 Club लॉन्च किया है. यह म्यूजिक लवर के लिये एक खास तोहफा कहा जा सकता है. इसमें गाने बिल्कुल डीजे की धुन पर बजेंगे, कयोंकि जोलो क्यू600 क्लब स्मार्टफोन में ऑडियो स्पीकर पर विशेष्ा ध्यान दिया है. इसमें डीटीएस ऑडियो तकनीक वाले स्पीकर दिये गये हैं जो बहुत जोरदार और साफ आवाज निकालते हैं. इसके अलावा इसकी खास बात यह है कि यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत भी महज 6499 रुपये रखी है.जोलो क्यू600 क्लब में दो सिम लगते हैं. कंपनी का मानना है कि उसकी यह खास पेश्ाकश मोबाइल लवर को जरूर पसंद आयेगी.

नए फोन में 4.5 इंच की स्क्रीन
इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे भी फीचर्स दिये गये है. जोलो के इस नए फोन में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गयी. इसके अलावा इसकी कैमरा क्वालिटी भी ठीक है. इसमें 5 एमपी कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर है. इसमें 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें जीपीआरएस/ईडीजीई, ए-जीपीएस, वाय-फाय, ब्लूटुथ 4.0 और माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच की बैटरी लगी दी गयी है. कंपनी का दावा है कि यह 2जी नेटवर्क पर 19.69 घंटे का बैकअप और 3जी नेटवर्क के साथ 8.67 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है.


स्पेसिफिकेशन:-

Model

Xolo Q600 Club

Sim

Dual Sim

Display

4.5 inch IPS display with 480x854 pixels

Memory

4 GB of inbuilt storage (of which expect around 2GB for storage)

Connectivity

WiFi, Bluetooth 4.0, and micro USB 2.0 port..

Camera

5 megapixel camera and an LED flash in its back panel while a VGA camera

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

1.3 GHz quad core processor (Mediakte MTK6582M)

GPU


Battery

1800 mAh

Price

Rs 6,499

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk