हेल्थ बनाने के लिए लेता था दवा दून में ही 9वीं से 12वीं तक की थी पढ़ाई DEHRADUN: धारा पुलिस चौकी के पास न्यू एंपायर सिनेमा हॉल के पास मिले मंडे को हुई यतिन वर्मा की हत्या में नशे के सौदागरों पर शक की सूई घूम रही है। मृतक यतिन के पिता की मानें तो यतिन हेल्थ बनाने की दवा लेता था, इसी सिलसिले में वह दून आया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता ने खोले राज मृतक साफ्टवेयर इंजीनियर यतिन के पिता बसंत लाल वर्मा ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बताया कि यतिन दून में राजपुर रोड स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में 9वीं से क्ख्वीं तक की पढ़ाई किया था। पढ़ाई के दौरान उसने राजपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर से हेल्थ बनाने की दवा ली थी। दवा को तीन महीने बाद वह बार बार यह कहा करता था कि उसके सिर में दर्द हो रहा है। तब से लेकर वह परेशान था। बेंगलुरू में साफ्टवेयर की नौकरी पाने के बाद भी वह अक्सर सिर दर्द की शिकायत किया करता था। उनका शत प्रतिशत दावा है कि कहीं वह उसी मेडिकल स्टोर की तलाश में देहरादून आया होगा और मेडिकल स्टोर वाले से उसकी कहासुनी हुई होगी और विवाद बढ़ने पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फेसबुक पर ही करता था चैटिंग एसपी सिटी प्रदीप कुमार राय के अनुसार मृतक के पिता बसंत लाल वर्मा ने बताया कि यतिन का फोन आठ नवंबर को खो गया था। वह अपनी बहन दिव्या और रोहिता से फेसबुक पर बात किया करता था। उसने अपनी बहनों को बताया था कि वह नोएडा में किसी कंपनी में नौकरी कर रहा है और उसका फोन कहीं खो गया है। लेकिन क्ब् नवंबर के बाद उसकी किसी से भी बात नहीं हुई। घरवालों से कम करता था बात पुलिस के अनुसार मृतक यतिन वर्मा घरवालों से कम बात करता था। फोन पर बात न करना उसकी आदत में शामिल था। बताया जा रहा है कि क्ब् नवंबर की रात से वह अपनी बहनों से भी फेसबुक पर बात नहीं कर रहा था। जिसके बाद घरवालों को अप्रिय घटना होने का अंदेशा होने लगा था। साइबर टीम भी लगी खुलासे में मामले की गहनता से जांच करने के लिए छह टीमों के अलावा साइबर टीम भी मामले का खुलासा करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि साइबर टीम मृतक यतिन वर्मा के मोबाइल लोकेशन को ट्रैस कर रही है। इसके अलावा 8 नवंबर को फोन बंद होने की लोकेशन को साइबर टीम ट्रैस कर रही है। यतिन के परिजनों से हर पहलू पर जानकारी जुटाई जा रही है। मामले का खुलासा करने के लिए छह टीमों को देहरादून के अंदर ही लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पी के राय, एसपी सिटी फ्क्भ् बोर के तमंचे से मारी गोली यतिन वर्मा की हत्या फ्क्भ् बोर के तमंचे से की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। नगर कोतवाली एसएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि मंडे को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ट्यूज्डे को रिपोर्ट आई। डॉक्टरों के अनुसार मृतक की मौत फ्क्भ् बोर के तमंचे से सिर पर गोली लगने से हुई है। जिसका खोखा मौके से ही बरामद कर लिया गया था। इसके अलावा पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।