बिमारी के चलते बॉलीवुड से दूर रहे

दरअसल, वर्ष 2015 में बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते हनी सिंह को गाना छोड़ना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर उसी अंदाज में हनी सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी की है। बॉलीवुड में वापसी पर हनी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं रिकॉर्डिंग स्टूडियो में आकर बहुत खुश हूं। इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मै अपने फैंस की वजह से ही बीमारी से उभर पाया हूं।

फैंस के लिए ये कहा

अपने फैंस के लिए हनी सिंह ने कहा कि 'मैं अपने फैंस के लिए नए गाने को लेकर बहुत खुश हूं। मैं उन्हें अपना प्यार देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे गाने के लिए बहुत इंतजार किया है। बता दें कि हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर के कारण दो साल तक बॉलीवुड से दूर रहे। इस बीमारी को लेकर एक बार इन्होने इन्टरव्यू में कहा था कि मैं शराब का आदी था इसलिए यह बीमारी और बढ़ गई थी। 18 महीने तक मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं था। तब अफवाह थी कि मैं रिहैब में हूं, लेकिन पूरे समय मैं अपने नोएडा वाले घर में था। मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था। मैंने चार डॉक्टर बदले। मुझ पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था और अजीब हरकतें मेरे साथ हो रही थीं। मैं मानता हूं कि मेरे एल्कोहलिक होने की वजह से मेरी बीमारी और बिगड़ गई थी।

4-5 लोगों के बीच बी नहीं आ पाता

उन्होंने अपनी बिमारी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकलता था। मेरी दाढ़ी बहुत बढ़ गई थी और महीनों मैंने अपने बाल नहीं कटवाए थे। 20 हजार लोगों के सामने मैं परफॉर्म करता था, लेकिन बीमारी के दौरान 4-5 लोगों के बीच भी नहीं आ पाता था।

ये है बाइपोलर डिसऑर्डर

यह भी डिप्रेशन की तरह एक दिमागी बीमारी है। इसमें इंसान या तो ज्यादा खुश महसूस करता है या फिर बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk