-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, कई जगह लगेंगे शिविर, दैनिक जागरण की ओर से भी होगा आयोजन

मेरठ: मंगलवार रात्रि हुई झमाझम बारिश ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग शिविरों में व्यवधान डाल दिया है। जिला प्रशासन और आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होने वाले योग शिविर को लेकर देर शाम तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही।

टेनिस कोर्ट में

विकल्प के तौर टेनिस कोर्ट में कारपेट बिछाई गई। यदि आवश्यक हुआ तो ग्राउंड के बाहर सडक पर भी कारपेट बिछाकर योग कराएंगे। योग वि ज्ञान संस्थान द्वारा जीमखाना मैदान में आयोजित होने वाला योग शिविर अब बच्चा पार्क तक सड़क पर होगा।

ऐतिहासिक होगा आयोजन

स्टेट गर्वमेंट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से विशाल योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी, छात्र, एनजीओ, एनसीसी कैडेट्स आदि शिरकत करेंगे।

8000-अनुमानित लोग

250-ब्लॉक में मौजूद लोग

80-प्रशिक्षक (आर्ट ऑफ लिंविंग)

समय-प्रात: 7-8 बजे

---------

अन्य प्रोग्राम

-दैनिक जागरण का वृहद योग शिविर प्रात: 5:30 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड में।

-योग विज्ञान संस्थान द्वारा बच्चा पार्क रोड पर योग शिविर, प्रात: 5 बजे से।

-72यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स का योग शिविर, देवनागरी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर प्रात: 7 बजे से।

-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग और प्रज्ञा योग गायत्री शक्तिपीठ कल्याण नगर, निकट सोहराब गेट, में 06.30 बजे।

-70वीं यूपी वाहिनी व 22 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी के कैडेट्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रदर्शन।

-जिला प्रोवेशन विभाग के अधीन संचालित होम्स में योग शिविर प्रात: 6 बजे से।

-सीएमओ के निर्देश पर सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ सेंटर पर योग शिविर प्रात: 7 बजे से।

- शॉप्रिक्स मॉल और एमआई ईवेंट की ओर से योग शिविर का आयोजन शॉप्रिक्स मॉल में सुबह 6.30 बजे