LUCKNOW(19 June):

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की देखरेख में 21 जून बहुद्देशीय कक्ष रेलवे अधिकारी क्लब बंदरियाबाग में योग का कार्यक्रम आयेाजित किया गया है। बुधवार की सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक रेलवे मनोरंजन संस्थान बादशाहनगर, रेलवे मनोरंजन संस्थान ऐशबाग, नवीन रनिंग रूम लखनऊ जंक्शन में भी योगा कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर योगा प्रशिक्षक फिल्म के माध्यम से योग की जानकारी देंगे।

कैसरबाग बस अड्डा: कैसरबाग बस अड्डे पर भी योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम कर्मचारियों के अलावा रोडवेज के यात्री भी हिस्सा ले सकते हैं। कैसरबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ सहाय ने बताया कि विनायक ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से योगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह आठ बजे तक आने वालों को योग सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

यहां भी होगा योग

केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चौक स्टेडियम और गोमती नगर स्टेडियम में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।