इससे पहले 1986 में भारत ने कुश्ती में जीता था गोल्ड
इससे पहले एशियन गेम्स में करतार सिंह ने 28 साल पहले 1986 में आखिरी बार देश के लिए कुश्ती में गोल्ड जीता था. योगेश्वर का तजाकिस्तान के पहलवान जालिम खान के साथ 65 किलो वर्ग में मुकाबला हुआ.

योगेश्वर ने चीन के पहलवान को चटाई धूल
योग्श्वर ने सेमी फाइनल में चीन के पहलवान यीरलैनबीक को आखिरी मिनट में धूल चटाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. दोनों पहलवान एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे थे. चीनी पहलवान के साथ मुकाबले में योगेश्वर 7-5 से पीछे चल रहे थे.

दर्शक भी फंसे फेर में
इस मुकाबले को देखने वाले दर्शकों को भी आखिरी मिनट तक किसी एक खिलाड़ी की जीत का पक्का यकीन नहीं था. सेमी फाइनल और फाइनल के बीच में योगेश्वर को करीब एक घंटे का ही रेस्ट टाइम मिल सका.

इससे पहले योगेश्वर ने नॉर्थ कोरिया को हराया था
इससे पहले योगेश्वर ने क्वॉर्टर फाइनल में नॉर्थ कोरिया के पहलवान कांग जिनयॉक को 7-4 से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि एक बार स्कोर 2-2 हो गया था, लेकिन योगेश्वर ने अपने अनुभव से आसानी से मुकाबला जीत लिया.

Hindi News from Sports News Desk