1986 में भारत ने कुश्ती में जीता था गोल्ड
इससे पहले एशियन गेम्स में करतार सिंह ने 28 साल पहले 1986 में आखिरी बार देश के लिए कुश्ती में गोल्ड जीता था. योगेश्वर का तजाकिस्तान के पहलवान जालिम खान के साथ 65 किलो वर्ग में मुकाबला हुआ.योग्श्वर ने सेमी फाइनल में चीन के पहलवान यीरलैनबीक को आखिरी मिनट में धूल चटाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. दोनों पहलवान एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे थे. चीनी पहलवान के साथ मुकाबले में योगेश्वर 7-5 से पीछे चल रहे थे. इससे पहले योगेश्वर ने क्वॉर्टर फाइनल में नॉर्थ कोरिया के पहलवान कांग जिनयॉक को 7-4 से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि एक बार स्कोर 2-2 हो गया था, लेकिन योगेश्वर ने अपने अनुभव से आसानी से मुकाबला जीत लिया.

कबड्डी में जीता मैच
पिछली छह बार की चैंपियन भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए समूह ए के लीग मैच में थाईलैंड को 66-27 अंक से हरा दिया. भारत का अगला मैच मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने फिर से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती और कमजोर प्रतिद्वंद्वी को खेल के हर विभाग में पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स







जीतू राई

गोल्ड

शूटिंग

अभिषेक वर्मा

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

संदीप कुमार

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

रजत चौहान

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

योगेश्वर दत्त

गोल्ड

रेसलिंग

सौरव घोषाल

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

हरिंदर पाल सिंह

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

महेश

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

कुश कुमार

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

सीमा पूनिया

गोल्ड

एथलेटिक्स

अभिषेक वर्मा 

सिल्वर

आर्चरी

सौरव घोषाल         

सिल्वर

स्क्वैश

पेंबा तमंग

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

गुरप्रीत सिंह

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

विजय कुमार

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

दीपिका पल्लीकल

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

जोशाना चिनप्पा

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

अलंकमोनी

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

अपराजिता

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

खुशबीर कौर

सिल्वर

एथलेटिक्स

साकेथ साई

सिल्वर

टेनिस (टीम)

सनम सिंह

सिल्वर

टेनिस (टीम)

बजरंग

सिल्वर

रेसलिंग

तृषा देव

ब्रॉन्ज

आर्चरी

पूर्वशा शिंदे

ब्रॉन्ज

आचर्री (टीम)

सुरेखा ज्योति

ब्रॉन्ज

आर्चरी (टीम)

तृषा देव

ब्रॉन्ज

आर्चरी

अश्विनी पोनप्पा

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

चंद्रिका तुलसी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

तन्वी उदय

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

गद्रे प्रदन्य

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

सायना नेहवाल

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

पी.वी.सिंधू

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

एन.एस.रेड्डी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

जीतू राई

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

समरेश जंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

प्रकाश नन्जप्पा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्वेता चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

राही सर्नोबत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अनीशा सय्यद

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

हीना सिंधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (सिंगल)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

रवि कुमार

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

संजीव राजपूत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

शगुन चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्रेयसी सिंह

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

वर्षा वर्मन

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

चैन सिंह

ब्रॉन्ज

शूटिंग

दीपिका पल्लीकल

ब्रॉन्ज

स्क्वैश 

दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

नरेंद्र ग्रेवाल

ब्रॉन्ज

वुशु

सन्थोई देवी

ब्रॉन्ज

वुशु

सर्वण सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग

कपिल शर्मा

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

रंजीत सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

बजरंग लाल

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

रॉबिन

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

सवन कुमार

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मोहम्मद आजाद

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मनिंदर सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

दविंदर सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मोहम्मद अहमद

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

दुष्यंत दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

संदीप सेजवाल

ब्रॉन्ज

स्वीमिंग

अरोकिया राजीव

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

नवीन कुमार

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

पूवमा राजू

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

वीथल जैसा

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

ललिता शिवाजी

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

मंजू बाला

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

युकी भांबरी

ब्रॉन्ज

टेनिस

युकी भांबरी

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

देविज सरन

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

सानिया मिर्जा

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

प्रार्थना

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

नरसिंह यादव

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

विनेश

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

गीतिका जाखर

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

 10वें नंबर पर पहुंचा भारत:-

देश

गोल्ड

सिल्वर

ब्रान्ज

टोटल

चीन

111

72

54

237

कोरिया रिपब्लिक

44

50

52

146

जापान

35

47

50

132

कजाख्स्तान

15

16

22

53

ईरान

10

11

08

29

डी पी आर कोरिया  

08

08

10

26

कतर

07

 

02

10

चाइनीज ताइपे

06

06

12

25

थाईलैंड

05

02

13

21

भारत  

05

07

29

41

Hindi News from Sports News Desk