- सीएम कार्यालय में हुई पहली तैनाती

LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस रिग्जियान सैम्फिल को अपने कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में पहली तैनाती हो गयी। मालूम हो कि रिग्जियान सैम्फिल इससे पहले अखिलेश यादव के विशेष सचिव भी थे। 2003 बैच के आईएएस रिग्जियान की पहचान बेहद सरल स्वभाव के अफसरों में होती है। उनकी तैनाती से यह संदेश भी मिला कि नई सरकार अच्छे अधिकारियों को अहम पदों पर तैनात करने में कोई भेद करने के मूड में नहीं है। वहीं रिग्जियान सैम्फिल ने कई जिलों में डीएम रहने के दौरान अपने अनूठे प्रयोगों से जनता के मन में गहरी छाप भी छोड़ी है। बाढ़ के दौरान उन्होंने कुशीनगर, बहराइच, गोंडा आदि में तय मानक से ऊंचे हैंडपंप लगवाए जिससे ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की समस्या नहीं आई। ऐसे ही अनूठे प्रयोग उन्होंने कुछ जिलों में ट्वायलेट बनाने में भी किए, जिसे खासा सराहा गया था। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में रहने के दौरान भी उन्होंने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त तमाम मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। वे मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ अपर मुख्य परियोजना निदेशक व‌र्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट, टूरिज्म तथा अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा का कार्य भी देखेंगे।