ऐसे मिलेंगे स्पेसिफिकेश्ांस

इस फोन को लेकर सबसे पहली खासियत ये है कि रिलायंस का ये फोन की-पैड वाला होगा। फोन पर आपको टच स्क्रीन जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी। हां, आपके फोटो क्लिक करने का शौक जरूर पूरा होगा। कारण है कि फोन पर आपको 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी प्रेमियों के लिए फोन पर VGA कैमरे की सुविधा भी मिलेगी।

पढ़ें इसे भी : आ रहा है गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन, सस्ते फोन पर कयास किये खारिज

बैटरी भी होगी कमाल

जियो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस फोन पर आपको वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा मेमोरी के नाम पर आपको 8 GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। फोन को पावर देने के लिए इसपर आपको 1800 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

पढ़ें इसे भी : पुणे में वैज्ञानिकों का खुलासा! स्मार्टफोन पर ये जीवाणु ले सकते हैं आपकी जान, जानें कैसे करें इसकी सफाई

ऐसी होगी कीमत

अब बात करते हैं फोन की कीमत पर। मार्केट में जियो के इस फोन की कीमत 999 रुपये बताई गई है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से तो ले ही सकते हैं। मार्केट के जियो स्टोर से भी आप इस मोबाइल को खरीद पाएंगे। इन सब खासियतों के बीच फोन पर एक और बड़ी खासियत आपको मिलेगी। वो ये है कि इस फीचर फोन में आप सोशल नेटवर्किंग साइट का भी जमकर इस्तेमाल कर सकते हैं।  

पढ़ें इसे भी : 30 जून से इन सभी स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप, इनमें कहीं आपका फोन भी तो नहीं

Technology News inextlive from Technology News Desk