-एक क्लिक में मिलेगी डॉक्टर से जुड़ी सारी जानकारी, आईएमए जमशेदपुर जल्द लच करेगी वेबसाइट

JAMSHEDPUR: शहर में मौजूद डॉक्टर्स की जानकारी अब बस एक क्लिक में मिलेगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जमशेदपुर ब्रांच जल्दी ही अपनी बेवसाइट लांच करने वाला है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसमें शहर के सभी डॉक्टरों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा। इसके माध्यम से लोग संबंधित डॉक्टरों से सीधे सलाह ले सकेंगे। अबतक होता रहा है कि सर्दी-खांसी की बीमारी होने पर लोग फिजिशियन के पास न जाकर किसी दूसरे डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान मरीजों से फीस भी ले ली जाती है और बीमारी भी नहीं ठीक होती है। लेकिन, अब बेवसाइट पर एक क्लिक करते ही सारी जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी।

फर्जी डॉक्टर्स से बचेंगे

आईएमए के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ। सौरव चौधरी ने कहा कि बेवसाइट के जरिए लोग फर्जी डॉक्टर से भी बच सकेंगे और उनका बेहतर उपचार हो सकेगा। सभी डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है। करीब क्0-क्भ् परसेंट डॉक्टर अब भी इससे वंचित है। शहर के डॉक्टरों की सालगिरह और बर्थडे के मौके पर आईएमए की ओर से बधाई और तोहफा दिया जाएगा। हालांकि, यह सिस्टम आईएमए के तत्कालिन अध्यक्ष डॉ। आरएल अग्रवाल के समय भी शुरू हुआ था, लेकिन उसके बाद से बंद हो गया था। लेकिन इस सिस्टम को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है। बेवसाइट में डॉक्टर के नाम, पता, विशेषज्ञता, फीस सहित सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध होंगी।