'उड़ता पंजाब' देखने से पहले जान लें पंजाब में इन 6 ड्रग्‍स का क्‍या है 'कोडनेम'

1. काली नगनी :- पंजाब में अफीम को काली नगनी कहा जाता है।

'उड़ता पंजाब' देखने से पहले जान लें पंजाब में इन 6 ड्रग्‍स का क्‍या है 'कोडनेम'

2. चिट्टा :- पंजाब में अगर किसी को चिट्टा बोलते सुनते हैं, तो समझ लीजिए वह हेरोइन की बात कर रहा है।

'उड़ता पंजाब' देखने से पहले जान लें पंजाब में इन 6 ड्रग्‍स का क्‍या है 'कोडनेम'

3. संत्रा : आमलोग संतरा (संत्रा) को भले ही एक फल मानते हों। लेकिन पंजाबियों के लिए संतरा का मतलब देशी दारू होता है।

'उड़ता पंजाब' देखने से पहले जान लें पंजाब में इन 6 ड्रग्‍स का क्‍या है 'कोडनेम'

4. नीला घोड़ा :- यह एक नीले कलर की दवाई होती है। जो पेनकिलर के तौर पर ली जाती है लेकिन इसमें नशा काफी होता है।

'उड़ता पंजाब' देखने से पहले जान लें पंजाब में इन 6 ड्रग्‍स का क्‍या है 'कोडनेम'

5. लाल घोड़ा :- यह रेड कलर की पेनकिलर होती है, जिसे पंजाब में लोग लाल घोड़ा बोलते हैं। यह दवाई भी नशीली होती है।

'उड़ता पंजाब' देखने से पहले जान लें पंजाब में इन 6 ड्रग्‍स का क्‍या है 'कोडनेम'

6. कोक :- कोक का मतलब है कोरेक्स...जी हां यह भले ही कफ सीरप हो लेकिन पंजाब में इसे नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk