इंडोनेशिया का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंडोनेशिया की एक भीड़ भरी सड़क पर एक 10 फीट लंबा अजगर अचानक ना जाने कहां से आ गया। इतने भारी भरकम अजगर को देखकर रोड पर चल रहा ट्रैफिक एकदम से थम गया। लोगों ने डर से अपनी गाड़ियां जहां कि तहां रोक दीं और अजगर से बचने के लिए पीछे हट गए। बीच रोड पर अजगर आ जाने से दोनों ओर ट्रैफिक जाम लग गया। लोग यह सोच ही रहे थे कि कैसे इस अजगर से पीछा छुड़ाएं। तभी अचानक 10 - 12 साल का एक लड़का वहां आ पहुंचा और अजगर को पकड़ने की कोशिश करने लगा।

 

भीड़ में से लोग चिल्लाते रहे कि अजगर से दूर हो लेकिन वह नहीं रुका। वह अजगर के चारों ओर घूम घूम कर अनोखा नागिन डांस करने लगा और उसे दबोचने की कोशिश करने लगा। बच्चे ने काफी देर तक सांप के चारो ओर अजीब सा डांस किया। तब काफी देर की कोशिश के बाद इस बच्चे ने इस भारी भरकम अजगर के मुंह को हाथों से दबोच लिया। इसके बाद भी अजगर काफी देर तक उछल-कूद मचाता रहा लेकिन लड़के ने उसका मुंह नहीं छोड़ा।

 

 

 

ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने पर कॉलेज ने गर्ल्स को भेजा घर, विरोध में लड़कों ने पहनी ये हॉट ड्रेस

अजगर को पकडने में बच्चे की बहादुरी से ज्यादा उसका अनोखा डांस देखकर लोग दंग रह गए। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वह बच्चा सांप और अजगर को पकड़ने में ट्रेंड था तभी वह ऐसा कर पाया। खैर जो भी हो लेकिन इस बच्चे की बहादुरी और अनोखी स्टाइल देखकर सोशल मीडिया पर उसका यह स्टंट वीडियो खूब देखा जा रहा है। अगर आपने नहीं देखा तो तुरंत देखिए जनाब।

खोई हुई हीरे की अंगूठी 13 साल बाद गाजर में मिली

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk