VRINDAVAN (26 May): राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केडी डेन्टल कॉलेज के समीप गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से आ रहे डम्पर ने रौंद दिया। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने जैत चौकी पर जमकर हंगामा काटा। डम्पर पर किये गए पथराव से एक होमगार्ड के घायल होने का समाचार है। मौके पर पहुचे आलाधिकारियो ने बामुश्किल मामले को शांत कराया। बताया गया है कि नगर के जुगलघाट निवासी भोला पुत्र जग्गो (20) गुरुवार की सुबह अपनी बहन को पेपर दिलाने के लिए लेकर गया था। बताया जाता है कि बहन को परीक्षा केन्द्र पर छोड़ने के बाद वापस लौटते समय डम्पर संख्या आरजे 05 जीवी 9219 ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भोला की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने ड्राइवर को

पकड़ने का किया प्रयास

बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पकड़े गए डम्पर को लेकर जब रिर्पोटिंग चौकी जैंत लौट रहे थे। उसी दौरान मृतक के परिजनों ने छटीकरा चौराहे पर डम्पर ड्राईवर को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा बचाने पर परिजनों ने डम्पर पर पथराव कर दिया। जिससे आझई गुर्द निवासी होमगार्ड पुरुषोत्तम पत्थर लगने से घायल हो गया। पुलिस ने पथराव करने के आरोप में हंगामा कर रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इससे उनका गुस्सा और भी भड़क गया और उन्होंने जैत चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ जमकर अभद्रता करनी शुरू कर दी। लगभग 1 घंटे तक चौकी पर जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच क्षेत्राधिकारी सदर आरके गौतम और कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ जैंत चौकी जा पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। जिससे बमुश्किल मामला शांत हो सका। घटना के संबन्ध मे मृतक के भाई दाऊजी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।