- गोविंदपुरी स्टेशन के पास युवक की ट्रेन से कट कर मौत

-पुलिस ने सूचना दी तो घर वालों ने कहा अप्रैल फूल बना रहे हो

KANPUR: बुधवार दोपहर को गोविंदपुरी स्टेशन के पास एक युवक का शव ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो एक मोबाइल मिला। पुलिस ने उसके घर पर फोन करके घटना की जानकारी दी तो जबाव मिला कि भाई अप्रैल फूल मत बनाओ। दरोगा ने चार बार फोन किया तब भी घर वाले उनकी बात नहीं माने। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

गोविंदपुरी स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर फ् बजे के करीब स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। उसकी शिनाख्त जालौन निवासी अंकित भदौरिया के रूप में हुई। उसके पास मिले मोबाइल से जब पिता ब्रज भदौरिया को फोन करके घटना की जानकारी देनी चाही तो वहां से रिप्लाई आया कि अप्रैल फूल बना रहे हो। इसके बाद फोन कट गया। बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब परिजनों को घटना का यकीन नहीं हुआ तो जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। देर शाम परिजनों ने जब घटना को सही मान कर संपर्क किया तब वह जालौन से शहर आने के लिए रवाना हुए।