-चुनाव में रुपयों के अवैध लेन-देन पर लगाम लगाने को हुई मुस्तैद

-भावी प्रत्याशियों और उनके नजदीकियों के बैंक अकांउट की हो रही निगरानी

VARANASI

विधानसभा चुनाव में रुपयों का खेल आसान नहीं होगा। प्रत्याशी हो या उनके समर्थक अपने बैंक अकाउंट में रुपये जमा-निकासी हैसियत के मुताबिक ही कर सकेंगे। वोटर्स को खरीदने की नीयत से बैग भर रुपये लेकर टहल नहीं सकेंगे। क्योंकि क्राइम ब्रांच की नजर कैश पर है। इसके तेज तर्रार पुलिसकर्मी पूरे शहर पर नजर जमाए हैं। उनके मुखबिर हर इलाके में फैले हुए है। क्राइम ब्रांच की मदद से अभी तक कई ऐसे मामले पकड़ में आ चुके हैं जिनमें रुपयों का बड़ा लेन-देन हो रहा था। अभी ढेरों पकड़े जाने की संभावना बढ़ गयी है।

हर वक्त है खुफिया नजर

ये पहला मौका है जब विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के अनुपालन को प्रभावी बनाने के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी गयी है। पुलिस की ये स्पेशल टीम सर्विलांस पर काम करने में माहिर है। साइबर क्राइम कंट्रोल करने में इसे महारत हासिल है। दुनिया के एडवांस सिस्टम इसके पास है। इनके जरिए ये बैंक में होने वाले लेन-देन पर आसानी से नजर रख सकती है। खासतौर पर चुनाव में दम आजमाने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को बैंक एकाउंट पर। नोटबंदी के बाद के बाद ज्यादातर लेन-देन बैंक के जरिए ही हो रहा है। वहीं बैंकों से भी कहा गया है कि चुनाव तिथि की घोषणा के बाद जिन अकाउंट से अधिक रुपयों की लेन-देन हो रहा है, उसकी डिटेल इनकम टैक्स के साथ क्राइम ब्रांच को भी उपलब्ध कराए।

नहीं चलेगी चालाकी

-इललीगल लेन-देन पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही क्राइम ब्रांच एक्टिव हो गया है

-उसकी नजर में भावी प्रत्याशियों और उनके खास समर्थकों का बैंक अकाउंट है

-चुनाव की घोषणा के बाद होने वाली हर लेन-देन का रिकॉर्ड अपने पास रख रही है

-नोटबंदी के दौरान कितने रुपये इन अकाउंट में आए और फिलहाल उनमें कितना इजाफा हुआ, इसका हिसाब रखा जा रहा है

-सर्विलांस के जरिए चुनाव में सक्रिय लोगों की गतिविधि परखी जा रही है

-क्राइम ब्रांच के मुखबिर एक्टिव हो चुके हैं और लगातार खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं

-हर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर उनकी नजर है।

-चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर बनायी गयी स्टेटिक सर्विलांस टीम, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ क्राइम ब्रांच कोआर्डिनेशन रखेगी

-शहर और देहात क्षेत्र के सभी थानों से भी क्राइम ब्रांच लगातार सम्पर्क में रहते हुए कैश डिलेवरी पर लगाम लगाएगा

हाथ आए कई

-चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक कई थाना क्षेत्रों में रुपये पकड़े गए

-फूलपुर थाना क्षेत्र में 90 लाख रुपये और दो किलो सोना पकड़ा गया था

-आदमपुर में दस लाख रुपये हाथ आए थे

-रोहनिया में एक लाख रुपये नगद बरामद हुआ था

-आदमपुर में डेढ़ लाख रुपयों की बरामदगी हुई थी

-इसके अलावा कई और छोटी-मोटी रकम अब तक पकड़ी जा चुकी है

चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के लिए पुलिस मुस्तैद है। अवैध रुपयों के लेन-देन से लेकर अन्य मामलों की निगरानी करते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है।

नितिन तिवारी

एसएसपी