इसके लिए बस आपको 7 दिसम्बर से पहले अपने एक्सपेरिमेंट के कॉन्सेप्ट को दो मिनट के वीडियो में शूट करके यूट्यूब पर सबमिट करना होगा. जाने माने ऐस्ट्रोफिज़िस्ट Stephen Hawking, नासा ह्यूमन Spacelabऐक्सप्लोरेशन के चीफ Bill Gerstenmaier और  साइन्स फील्ड के कई फेमस पर्सनेलेटीज़ आपकी ऐन्ट्रीज़ को जज करेंगे. छह फाइनलिस्ट्स को मार्च 2012 में ज़ीरों-ग्रेविटी फ्लाइट्स को ऐक्सपीरियंस करने का मौका दिया जाएगा और साथ ही साथ और प्राइजेज़ भी दिए जाएंगे. 

दो विनिंग ऐन्ट्रीज़ को दो प्राइजेज लेने की च्वाइस दी जाएगी जिसमें से वो कोई भी एक चूज़ कर सकते हैं. विनिंग एन्ट्रीज़ के पास एक मौका होगा जिसमें विनर्स जापान जाकर अपने ऐक्सपेरिमेंट के ब्लास्ट ऑफ को देख सकते हैं या फिर दूसरा मौका उनके पास ये होगा कि जब वो 18 साल के हो जाएंगे तो उन्हें मॉस्को के बाहर स्टार सिटी में स्पेसलिफ्ट ट्रेनिंग कर पाएंगे. च्वाइस विनर्स की होगी.

नासा ने ये भी बताया कि इन स्टूडेन्ट्स को रियल आर्बिट में रिसर्च करने का मौका भी दिया जाएगा.

इस कॉम्टीशन का गोल स्टूडेन्ट्स में साइन्स, इंजीनियरिंग और मैथ्स में इन्टरेस्ट बढ़ाकर उन्हें प्रैक्टिकल प्लैटफॉर्म देना है जिससे उनमें क्रिएटिव और ऐनेलिटिकल एबेलिटीज को बढ़ावा दिया जा सके.

तो हो जाइए तैयार अपने सपनों को साकार करने के लिए....

Indian student wins space lab contest

https://www.inextlive.com/Indian-student-wins-space-lab-contest-201203290008