1 . छोटा नाखून

आपका भी नाखून अगर छोटा या चौकोर आकार का है तो जान लीजिए कि आपके अंदर धैर्य की बहुत ज्यादा कमी है। इसके अलावा आप जल्दी उत्साहित होने वाले, जिद्दी और संकीर्ण सोच के इंसान हैं। इसी के साथ आपकी अपनी कुछ खास विशेषता भी जरूर होगी। आप दिमाग और हृदय संबंधी विकारों से भी घिरे रहते हैं।

2 . हद से ज्यादा छोटे नाखून

इस तरह के नाखून लंबाई और चौड़ाई दोनों तरह से बेहद छोटे होते हैं। इस तरह के नाखून वाले हाथ देखने में अक्सर काफी शरारती लगते हैं। ऐसे नाखूनों वाले इंसान स्वभाव से काफी बेवकूफ और जल्दी उत्साहित होने वाले होते हैं। वहीं ऐसे नाखून अगर किसी महिला के हाथ में है तो इसकी कहानी जरा बदल जाती है। ये महिलाएं बेहद अनुशासित और स्वभाव की काफी सख्त होती हैं। इसके साथ ही ये महिलाएं बहुत आसानी से अपने पति पर राज करती हैं।

3 . बड़े नाखून

इस तरह के नाखून लंबाई और चौड़ाई में बराबर होते हैं। ऐसे नाखून वाले लोग स्वभाव से काफी सीरियस होते हैं। ये लोग अपने काम को काफी अच्छे से प्लान करके पूरा करते हैं और आखिर में सफल भी होते हैं।   

4 . छोटे और सपाट नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोग स्वभाव से काफी खतरनाक होते हैं। ये लोग अक्सर ही दिल की बीमारियों से घिरे रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अक्सर इस तरह के नाखून वाले लोगों की दिल की बीमारी इनकी मौत का कारण भी बनती है। स्वभाव से ये लोग हमेशा सीरियस रहते हैं और अपने काम को साधारण तौर पर, लेकिन काफी परफेक्टली पूरा करते हैं।

अगर आपके नाखून हैं ऐसे तो यकीनन आप किस्‍मत वाले होंगे

5 . छोटे और भारी नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोग हमेशा ही अपनी गल्तियों को छिपाने में माहिर होते हैं और बड़ी आसानी से अपना दोष दूसरों के सिर मढ़ देते हैं। ये लोग स्वभाव से आलोचक होते हैं।

6 . बड़े और चौकोर नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोग साफ दिल के और इमानदार होते हैं। ये लोग वही बोलते हैं जो इनके दिल में होता है। वहीं इस तरह के नाखून वालों के नाखून अगर गुलाबी नहीं होते तो वह दिल से जरा कम साफ होते हैं। इनके मन में कहीं न कहीं चोर जरूर होता है।

अगर आपके नाखून हैं ऐसे तो यकीनन आप किस्‍मत वाले होंगे

7 . ज्यादा चौड़े और कम लंबे नाखून

ये लोग स्वभाव से काफी विश्लेषणात्मक होते हैं। ये लोग साहित्य, संगीत और लैक्चर में बेहद कामयाब होते हैं। इन लोगों को दूसरों से बहस करने में बहुत मजा आता है। इन लोगों का स्वास्थ हालांकि बहुत अच्छा होता है, लेकिन ये दिमागी टेंशन बहुत लेते हैं।

8 . लंबे और पतले नाखून

ऐसे नाखून वाले लोग बेहद लालची मन के होते हैं। इसके साथ ही शारीरिक तौर पर ये लोग काफी कमजोर भी होते हैं। सिर्फ यही नहीं इन लोगों को किसी भी काम के लिए खुद पर ही विश्वास नहीं होता।

पढ़ें इसे भी : ब्रश न करने वालो को हो सकती हैं हार्ट डिसीज जैसी ये 6 परेशानियां

9 . लंबे और नुकीले घुमावदार नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोगों का वैवाहिक जीवन सुखद नहीं होता। इसके पीछे कारण ये है कि ये लोग बेहद कामू और अस्थिर स्वभाव के होते हैं। अपने विपरीत जेंडर के प्रति इनका इंट्रेस्ट बहुत ज्यादा होता है।

पढ़ें इसे भी : चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंके नहीं, चूहे भगाने में कर सकते हैं इस्तेमाल

10 . संकरा नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोग सेहत से कमजोर होते हैं और इनका डाइजेस्टिव सिस्टम भी बेहद खराब होता है। ये लोग नर्वस और लीवर डिसऑर्डर से भी काफी परेशान रहते हैं। ये लोग स्वभाव से दूसरों पर आश्रित रहने वाले होते हैं।

11 . सूजे और कीलदार नाखून

इस तरह के नाखून के नीचे उंगली की खाल भी दबी होती है। इस वजह से नाखून सूजे से लगते हैं। ये नाखून आसानी से मुड़ सकते हैं। इस तरह के नाखून वाले लोग नशे के आदी होते हैं। इन लोगों में सुसाइड करने की भी काफी क्षमता होती है। ये लोग फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों से घिरे रहते हैं।

पढ़ें इसे भी : ब्रेकअप करोगे तो खाना पड़ेगा गर्लफ्रेंड का थप्पड़, जानिए लड़कियां क्यों करती हैं ऐसा

12 . घुमावदार नाखून

इस तरह के नाखून अच्छे होते हैं। ये लोग दयालु दिल के, फ्रैंक, शिष्ट, मेहनती और विवेकपूर्ण होते हैं। इन लोगों को अपने अहं का बहुत ख्याल रहता है।

13 . छोटे और तिकोने नाखून

ये लोग स्वभाव से तनहाई में प्यार करने वाले, विद्वान और शैक्षणिक स्वभाव के होते हैं, लेकिन ऐसी खासियत कुछ लोगों में ही होती है। इस तरह के नाखून वाले कुछ लोग आलसी और लापरवाह भी होते हैं। इसके बावजूद ये लोग ये जताने की कोशिश हमेशा करते हैं कि वह कितने उपयोगी हैं।

अगर आपके नाखून हैं ऐसे तो यकीनन आप किस्‍मत वाले होंगे

14 . पीले नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोग झूठे होते हैं। ये लोग गरीबी के ही साए में जीते हैं।

15 . नीला नाखून

आपका भी नाखून अगर जड़ से नीला है तो इस तरह के लोग बेहद कमजोर दिल वाले होते हैं। ये ब्रोन्कियल रोगों से घिरे रहते हैं।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk