-यूथ डिबेट सोसाइटी हरहरगुट्टू के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

-मीडिल पास करने के बाद लड़कियां छोड़ देती हैं पढ़ाई

JAMSHEDPUR: यूथ डिबेट सोसाइटी हरहरगुट्टू के पदाधिकारियों और सदस्यों ने घाघीडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय खोलने की मांग की है। यह मांग ज्ञापन के माध्यम से सचिव, मानव संसाधन विकास विभाग से की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि घाघीडीह, बागबेड़ा, कीताडीह मौजा की सघन आबादी लगभग फ् लाख है, जो कि पिछड़ी जनजाति दैनिक कामगारों एवं दिहाड़ी मजदूरों वाला क्षेत्र है। यहां के शिक्षा का मुख्य आधार सरकारी विद्यालय है। लेकिन इस क्षेत्र में एक भी उच्च विद्यालय नहीं है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बाद डीसी से लेकर अन्य अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद सरकार के स्तर से इस दिशा में अब तक पहल नहीं की गई है। समस्या इतनी विकराल है कि मीडिल स्कूल के बाद लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती हैं। इलाके के लोग सुरक्षा एवं अन्य कारणों से लड़कियों को पढ़ने के लिए दूर नहीं भेजते हैं।

किया जाता है शोषण

साथ ही प्राइवेट मैट्रिक इंटर के कोचिंग के कारोबारियों द्वारा फार्म भराने पास कराने के नाम शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जाता है। सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को संज्ञान में लेकर इस क्षेत्र में कन्या उच्च विद्यालय खोलने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सुशील, राजू पूर्ति, नंद लाल सरदार, भरत ओझा, नरसिंह मुर्मू, संतोष जयसवाल, जवाहर सोरेन, महेंद्र आलडा, सीता सोय, बहादुर किस्कू आदि लोग मौजूद रहे।