- पिछले एक हफ्ते से इंसाफ मांगने के लिए काट रहा है चक्कर

- एसएसपी आफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

Meerut: एक दिव्यांग युवक ने इंसाफ के लिए एसएसपी कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे छुड़ाया।

क्या था मामला

सोमवार सुबह कसेरू बक्सर निवासी दिव्यांग मनोज अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने एसएसपी जे। रविंद्र गौड़ को एक शिकायती पत्र सौंपा। उसने आरोप लगाया कि परतापुर में रहने वाले मनोज नाम के युवक ने उससे सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। जब वह रुपये वापस मांगने गया तो उसे परतापुर स्थित रेल के फाटक पर फेंक दिया। रेल की चपेट में आकर उसकी एक टांग कट गई। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

आरोपी मनोज के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। दिव्यांग मनोज ने इस मामले की जांच इंचौली थाने में ट्रांसफर करवा ली है। आरोपी मनोज अभी अपने घर में ताला लगाकर फरार चल रहा है।

-जे। रविंद्र गौड़ एसएसपी मेरठ