-उरुवा के डिहवा टोले के पास घायलावस्था में मिला युवक

GORAKHPUR:

उरुवा कस्बे के डिहवा गांव के बर्फ फैक्ट्री में काम करने वाला युवक बुधवार की रात घायलावस्था में मिला। उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिवारीजनों ने पुलिस से युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उरुवा के दुघरा के सुल्तान अली डिहवा गांव में बर्फ की फैक्ट्री में काम करता था।

इलाज के दौरान हुई मौत

बुधवार की रात वह संदिग्ध परिस्थितियों में डिहवा टोला के पास घायलावस्था में मिला। ग्रामीण उसे इलाज के लिए पीएचसी उरुवा पर लाये। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज भेज दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवारीजनों के मारपीट कर फेंकने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उरुवा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।