इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल स्पंदन-17 का आयोजन 18 फरवरी से

हिन्दी डिपार्टमेंट के प्रो वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी को बनाया गया है कोऑर्डिनेटर

VARANASI

बीएचयू एक बार फिर से झूमने को तैयार हो रहा है। जी हां बीएचयू के इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल स्पंदन की डेट आ गयी है। वीसी प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने क्8 से ख्ख् फरवरी तक युवाओं के इस खास आयोजन को कराने का फैसला किया है। खास यह कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। बुधवार को इस बाबत डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस में एक मीटिंग हुई। जिसमें आयोजन के स्वरूप को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। हिन्दी विभाग के प्रो। वशिष्ठ नारायण ़ित्रपाठी को स्पन्दन ख्0क्7 का संयोजक नियुक्त किया गया है।

ख्000 से अधिक होंगे पार्टिसिपेंट्स

सांस्कृतिक महाकुंभ में क्म् फैकल्टी समेत महिला महाविद्यालय, राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा, आईआईटी बीएचयू व ब् सम्बद्ध कॉलेजेज के स्टूडेंट्स हिस्सेदारी करेंगे। इसमें साहित्य, संगीत, नृत्य, रंगमंच और दृश्य कलाओं से सम्बन्धित कुल फ्क् प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विविध कलाओं के इस समागम में ख्000 से अधिक स्टूडेंट्स अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायन, वादन एवं नृत्य), पाश्चात्य संगीत के साथ साथ लोक एवं आदिवासी नृत्य संगीत सम्बन्धित लोक कलाओें से जुड़ी प्रतियोगिताएं और साहित्य एवं ललित कला से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं होंगी।

एम्फीथियेटर में होगा मुख्य आयोजन

मुख्य आयोजन एम्फीथियेटर ग्राउंड में पंडाल होगा। इसके अतिरिक्त आ‌र्ट्स फैकल्टी ऑडिटोरियम, पं ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम, स्वतंत्रता भवन, डॉ। राधाकृष्णन हॉल, विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी ऑडिटोरियम व स्टूडेंट्स काउंसिल बिल्डिंग में भी कार्यक्त्रम आयोजित होंगे।