>RANCHI: नगाड़ों की गूंज, मांदर की थाप, बांसुरी की सुरीली तान और इसके साथ अपने-अपने एरिया के ट्रेडिशनल ड्रेस में सजकर थिरकती युवक-युवतियों की टोली। यह नजारा था शुक्रवार को मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्लेक्स का। जहां झारखंड में दूसरी बार तीन दिवसीय स्टेट लेवल के यूथ फेस्टिवल 'अभिव्यक्ति ' का उद्घाटन हुआ। पहले दिन कार्निवाल रंगयात्रा निकाली गई। इसमें पार्टिसिपेट करने आए झारखंड के सभी जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए।

हर तरफ जोश, उमंग और मस्ती

कोई ट्रेडिशनल पीला पगड़ी पहने हुए नगाड़ा बजाते अपने ग्रुप के साथ झूम रहा था, तो कोई अपने ट्रेडिशन ट्राइबल डांस और म्यूजिक के साथ अपने ग्रुप का नेतृत्व कर रहा था। कोई मुखौटे लगाकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा था, तो कोई परंपरागत संथाली ड्रेस में सजा था। वहीं कोई नागपुरी ड्रेस में इतरा रहा था। बारिश की बूंदों पर झारखंड के इन युवाओं का जोश भारी पड़ रहा था। यूथ फेस्टिवल में आए ये यूथ जब उद्घाटन समारोह में पहुंचे तो ऐसा लग रहा था जैसे मिनी झारखंड खेलगांव में उतर गया है। इस फेस्टिवल का उद्घाटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा, कला संस्कृति और युवाओं का धनी राज्य है। मौके पर सचिव वंदना डाडेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य के साथ ही फगुआ नृत्य तेज मुण्डू और साथी कलाकारों ने किया। सेलिब्रिटी डांस में ए बनर्जी ने किया। इसके साथ ही सेक्सोफोन को हैदराबाद के कलाकार विजय निकम ने बजाया। इस अवसर पर हास्य नाटक सैंया भए कोतवाल का भी मंचन किया गया। यह कार्यक्रम ख् मार्च तक चलेगा।

आज के कार्यक्रम

क् मार्च रविवार को फोटोग्राफी कॉम्पटीशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, थियेटर इवेंट, डांस इवेंट, फिल्म और आई इवेंट होंगे।