एयू के युवा महोत्सव में शून्य थियेटर ग्रुप ने 'सोचने का अधिकार' विषय पर प्रस्तुत किया नाटक

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शून्य थियेटर ग्रुप ने 'सोचने का अधिकार' विषय पर नाट्य प्रस्तुति सीनेट हाल में की। इस दौरान हुई विभिन्न नाट्य प्रस्तुति में नाटक को प्रथम स्थान मिला। डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार ने पूरी टीम की सराहना की और बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों के कार्य को सराहा। कहा कि नाटक में एक चुटीला व्यंग्य था। इसमें छात्रों ने दमदार अभिनय किया। नाटक में वर्तमान समाज में व्याप्त अंधविश्वास और ढोंगी बाबागिरी को बखूबी प्रदर्शित किया गया। इसमें धर्म, आस्था और तर्क के बीच द्वंद था। नाटक का लेखन सुयश मौर्य और सहयोगी कृष्ण कुमार, उत्सव राज ने किया था। मंचन में शामिल कलाकारों में सार्थक, सौरभ, सुधीर, शिवम, पुष्प शेखर, साहिल, नयनिका, साक्षी, रश्मि, उज्मा, खुशबू, प्रतिभा आदि शामिल रहे।