-ट्रैफिक पुलिस की टीम स्कूल, कॉलेज व डिग्री कॉलेज में जाकर करेगी अवेयर

-शासन ने जारी किया आदेश, 21 अगस्त से शुरू होगा अभियान

BAREILLY: ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस नवंबर में यातायात माह और जनवरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाती है, लेकिन यह नाकाफी ही रहता है। लेकिन अब प्रत्येक माह यातायात जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। सबसे ज्यादा फोकस स्कूल, कॉलेज, व डिग्री कॉलेज होंगे। क्योंकि यहां बच्चे और युवा पढ़ते हैं। इस माह 21 अगस्त से यातायात जागरुकता अभियान की शुरुआत की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

दो बार होता था जागरुकता अभियान

21 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने ट्रैफिक पुलिस ने प्रेजेंटेशन दिया था। इस प्रेजेंटेशन के दौरान ही सीएम ने वर्ष में सिर्फ दो महीनों के अभियान को नाकाफी बताया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस को प्रत्येक माह जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। प्रदेश में नवंबर माह में जागरुकता अभियान मनाया जाता है। इसके अलावा सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।

बच्चे आसानी से होते हैं अवेयर

प्रति माह अवेयरनेस प्रोग्राम स्कूल-कॉलेज में चलाने पर ज्यादा फोकस दिया गया है। इसके पीछे की वजह है कि बच्चों में सीखने की ललक होती है। इसके अलावा अनुशासन की पहली पाठशाला भी स्कूल होती है। स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट जल्दी अवेयर होंगे और ट्रैफिक रूल्स का भी पालन करेंगे। इसके अलावा यहां टीचर्स भी अवेयर होंगे तो वे बच्चों को भी अवेयर करेंगे। बच्चे घर जाकर पेरेंट्स को ट्रैफिक रूल्स के प्रति आसानी अवेयर कर सकेंगे। अवेयरनेस से एक्सीडेंट पर भी लगाम लगेगी। कम उम्र के बच्चों में ग्रहण करने की शक्ति प्रबल होती है। इसलिए अभियान के तहत क्लास 4 से 8 तक के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।

ओवर स्पीड के खिलाफ भी चलेगा अभियान

जागरूकता अभियान के दौरान ओवर स्पीड के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। बरेली में ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ कम ही कार्रवाई की जाती है। जिसकी वजह से वाहन फर्राटे मारकर चलते हैं और एक्सीडेंट होने की अधिक संभावना बनी रहती है।

वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा युवाओं की एक्सीडेंट में मौत

एक्सीडेंट अकॉर्डिग टाइप ऑफ विक्टिम्स एज

विक्टिम्स डेथ ग्रीवियस इंजरी

ड्राइवर्स

18-25 103 69

25-35 46 19

35-45 47 33

45-60 12 07

पैसेंजर्स

18-25 134 128

25-35 60 78

35-45 56 84

45-60 30 28

वर्ष 2016 में ड्राइवर की गलती से एक्सीडेंट का रिकार्ड

काज ऑफ एक्सीडेंट फेटल ग्रीवियस इंजरी माइनर इंजरी

शराब पीने से 28 22 18

ओवर स्पीड 130 79 39

इम्प्रापर ओवरटेकिंग 61 48 41

सिक होने से 45 53 34

अदर इम्प्रापर एक्शन 183 152 111

ड्राइविंग रॉंग साइड 1 2 0