Ranchi : सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा पंचायत अंतर्गत जामुनटोली कस्बे में रविवार को दिन-दहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक को पांच गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चला है और नही युवक की पहचान हो सकी है। बताया जाता है कि काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन लोग बरही गांव के रास्ते जामुनटोली पहुंचे। सुनसान जगह देख अपराधियों ने युवक के शरीर के अलग-अलग स्थानों पर पांच गोली मारी और वहां से फरार हो गए, जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर चरवाहा बच्चे उस ओर भागे, देखा कि दो लोग मोटरसाइकिल से भाग रहे हैं और एक युवक इमली पेड़ के पास तड़प रहा है। बच्चों ने भागते-दौड़ते इसकी सूचना ग्रामीणों एवं स्थानीय मुखिया बंधन उरांव को दी। इसके बाद मुखिया ने घटना की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर एनएम सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने में जुट गए। मृतक की पहचान नहीं होने पर युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। साथ ही युवक की हत्या के मामले की जांच-पड़ताल जारी रखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। इंस्पेक्टर श्रीसिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम का एक खोखा बरामद किया है। पुलिस अनुसंधान के प्रथम द्रष्टया युवक की हत्या का मामला आपसी रंजिश का स्पष्ट होता है। आगे की जांच एवं मृत युवक के शिनाख्त के बाद और कुछ स्पष्ट होगा। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचनेवाले पुलिस पदाधिकारियों में इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, सेन्हा थाना के अवर निरीक्षक कुनाराम बास्के, सअनि महावीर उरांव, भंडरा थाना प्रभारी खंतर समेत कई शामिल थे।

करंट लगने से युवक झुलसा

कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव में रविवार को करंट लगने से युवक झुलस गया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए रांची जिले के चान्हो स्थित निजी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी स्थित गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सेराज अंसारी का पुत्र मंजूर अंसारी अपने घर में बिजली मरम्मती का काम कर रहा था। इसी दौरान वह खुले बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने मंजूर को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।