वरुणा नदी में फेंका मिला शव, गले पर काटे जाने का निशान

- ढेलवरिया के युवक की थी चाय-पान की दुकान

VARANASI

जैतपुरा के ढेलवरिया क्षेत्र में बुधवार की सुबह हत्या कर युवक का शव वरुणा नदी किनारे फेंका मिला। पास ही के रहने वाला होने के कारण मोहल्ले वालों ने युवक की शिनाख्त राजेश कुमार सेठ (ख्भ् वर्ष) के रूप में की। सूचना पाकर युवक के परिजन भी पहुंच गए। युवक के गले पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था। शव के पास चाइना मांझा भी पड़ा मिला। पुलिस आशनाई सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

तीन दिन पहले खोली थी दुकान

ढेलवरिया निवासी कन्हैया सेठ के पांच पुत्रों में सबसे छोटा राजेश म्यूजिक एलबम व ऑर्केस्ट्रा में काम करता था। काम नहीं मिलने पर उसने नक्खीघाट इलाके में तीन दिन पूर्व चाय-पान की दुकान खोल लिया था। मंगलवार की शाम घर से वह दुकान जाने के लिए निकला लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने सोचा कि कहीं रुक गया होगा और आ जाएगा। इस बीच सुबह वरुणा कॉरीडोर का जहां काम चल रहा है उसके पास ही गड्ढे में लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। युवक का सिर पानी में जबकि धड़ बाहर था। शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई। देखते ही देखते ही मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। जितने मुंह उतनी बातें होने लगीं। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान हो गई। तब तक युवक के परिजन भी पहुंच गए। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। सीओ चेतगंज अनुराग आर्या के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का मालूम पड़ता है। वहीं कुछ लोगों ने मंझे से गला कटने की बात कही लेकिन पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी। युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी।