लोकसभा इलेक्शन के दिन रूटीन रहेगा चेंज

 सिटी के रहने वाले रोहित ने थर्सडे के लिए अपनी प्रायोरिटीज तय कर रखी है। थर्सडे को ग्रेजुएशन के स्टूडेंट रोहित की फस्र्ट प्रायोरिटी वोट करना है। फस्र्ट टाइम वोट करने जा रहे रोहित ने कहा कि इससे पहले तक वह फैमिली के सीनियर मेंबर्स से सिर्फ वोटिंग का एक्सपीरिएंस सुनते आ रहा है। फैमिली के दूसरे मेंबर्स ने उसे बताया है कि एक वोट की क्या कीमत होती है। थर्सडे को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग होनी है और इसको लेकर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स काफी एक्साइटेड हैं।  

पहले वोटिंग फिर पढ़ाई

ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड के स्टूडेंट रोशन का फाइनल एग्जाम 26 अप्रैल से होने वाले हैं। पढ़ाई चरम पर है पर थर्सडे को कुछ घंटों के लिए रोशन एग्जाम के प्रिपेरेशन पर वोटिंग को प्रायोरिटी देने वाले हैं। रोशन और उसके कुछ फ्रेंड्स ने यह तय कर लिया है कि थर्सडे की मॉर्निंग सबसे पहले वोट करने जाएंगे उसके बाद ही कोई दूसरा काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने डेली रूटीन में चेंजेज भी किए हैं। इस दिन उनकी पहली प्रायरिटी वोटिंग ही रहेगी।

स्टूडेंट्स जा रहे वोट करने

सिटी के कॉलेजेज में आस-पास के एरियाज से पढ़ाई करने आने वाले स्टूडेंट्स वोट करने अपने घर जा रहे हैं। हालांकि, छुट्टी तो सिर्फ 17 अप्रैल को ही है पर बाहर के ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने घर जा चुके हैं। जादूगोड़ा के रहने वाले और को-ऑपरेटिव कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे संतोष, अजय और कृष्णा ट्यूज्डे को ही अपने घर चले गए। इनका कहना था कि उन्हें थर्सडे को वोट करना है इसलिए वे घर जा रहे हैं। सिटी के आस-पास के जिन एरियाज के स्टूडेंट्स वोटिंग करने के लिए अपने घर वापस गए उनमें जादूगोड़ा, पटमदा, पोटका, हाता, आसनबनी, सुंदनगर, राखा माइंस और पटमदा शामिल हैं। इन एरियाज के काफी स्टूडेंट्स सिटी के कॉलेजेज में पढ़ाई करते हैं। इनमें से कुछ तो डेली ट्रेवल कर आते हैं और कुछ सिटी में ही रहते हैं।

ग्रेजुएशन फाइनल इयर के प्रिपेरेशन में लगे हैं, पर थर्सडे को हमारी फस्र्ट प्रायोरिटी वोट डालना है।  

-रोशन, स्टूडेंट

फस्र्ट टाइम मुझे यह मौका मिलने वाला है। मैं तो वोट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। थर्सडे को सबसे पहला काम वोट डालना ही होगा।

-रोहित, स्टूडेंट

Report by : jamshedpur@inext.co.in