ऐसा रहा खेल
मैदान में खेले गए मैच पर गौर करें तो जीत की प्रबल दावेदार के रूप में खेलने उतरी मुंबई की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को हराने के लिए जबरदस्त मशक्कत की। मेजबान टीम कहीं से भी कम नहीं थी। टीम का हर एक खिलाड़ी अपनी एड़ी-चोटी के जोर के साथ सामने वाली टीम का सामना कर रहा था। इसके साथ मेजबान टीम ने जीत के लिए पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत में वो सफल न हो सके।
 
लगातार बढ़ रहा था दर्शकों का उत्साह
लगातार रोमांचक होते खेल को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक बराबर टीम के नाम से नारेबाजी कर रहे थे। एक के बाद आगे बढ़ते राउंड के साथ जैसे दर्शकों में कौतुहल और भी बढ़ता जा रहा था। जैसे-जैसे खेल अंत के करीब पहुंचा, लोगों की जीत की उम्मींद यू मुंबा से ज्यादा बढ़ने लगी।

16-8 से बनाई बढ़त
आखिर में जीत के साथ यू मुंबा की टीम को एक करोड़ रुपये की शीर्ष इनामी राशि मिली। वहीं बेंगलुरु बुल्स को उपविजेता के रूप में 50 लाख रुपये की राशि दी गई। बताते चलें कि हाफ टाइम के समय में यू मुंबा ने 16-8 से अपनी बढ़त बनाई हुई थी। बड़ी बात ये है कि यह टीम आखिरी समय तक स्कोर में अंतर बनाए रखने में बराबर कामयाब रही।

Hindi News from Sports News Desk