1. बिल्ड एंड डिजाइन :-

यू यूटोपिया पूरी तरह से मेटल का बना है, कंपनी की मानें तो इसमें एयरक्रॉफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम का यूज किया गया है। फोन की चौड़ाई 7.2एमएम है। फोन के चारों कोनें गोल हैं, स्पीकर ग्रिल रियर साइड मिलेगा। इसके अलावा डुअल सिम स्लॉट लेफ्ट साइड मिलेगा। इस फोन के राइड साइड वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन मिलेगा। वहीं पीछे की तरफ कैमरा सेक्शन मौजूद है जिसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया गया है। फोन कैरी करने में काफी सुविधाजनक है।

2. फीचर्स :-

कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Yutopia में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2GHz Cortex A57 quad-core processor and 1.5GHz Cortex A53 quad-core processor मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 4जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें आपको 21एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इसमें आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबरदस्त है। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी।

3. डिस्प्ले एंड सॉफ्टवेयर :-

यू यूटोपिया में 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जोकि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस सिक्योरिटी से लैस है। यह डिस्प्ले काफी ब्राइट और शॉर्प है। इसमें नाम मात्र का ही पिक्सलेशन मिलेगा। फोन की डिस्प्ले में तीन मोड ऑप्शन मिलेगा जिसमें कि ब्राइट सन, ऑटो ब्राइटनेस और नाइट मोड ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप हाई रेजॉल्यूशन का वीडियो देखते हैं तो इसमें इमेज क्वॉलिटी काफी ब्राइट दिखेगी। इस डिस्प्ले का स्किन टोन नैचुरल है जबकि ब्लैक लेवल काफी अच्छा है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा, साथ में Cyanogen 12.1 OS भी उपलब्ध होगा। इसमें थीम चेंज से लेकर स्क्रीन कॉस्ट तक के नए-नए ऑप्शन मिलेंगे।

4. परफॉर्मेंस एंड कैमरा :-

जैसा कि कंपनी का दावा है कि Yu Yutopia प्लैनेट का सबसे पॉवरफुल फोन है। ऐसे में इसके इंटरनल स्पेक्स देखकर इस दावे को कहीं न कहीं सच ठहराया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snadpdragon 810 प्रोसेसर लगा हुआ है। हालांकि यह फोन कहीं-कहीं हीट भी करता है, खासतौर पर जब आप कैमरा यूज कर रहे होते हैं या मूवी देखते हैं। लेकिन इसमें लगी 4जीबी की रैम किसी भी एप का आसानी से एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करती है। अब अगर फोन में गेम खेलने की बात आती है तो यह काफी स्मूथ चलता है लेकिन हां हर हैंडसेट की तरह यह भी ज्यादा देर तक गेम खेलने पर गर्म हो जाता है। यू येटोपिया की कॉल क्वॉलिटी काफी अच्छी है साथ में ईयरपीस स्पीकर भी लाउड है। इस हैंडसेट में 21एमपी का रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। डे-लाइट इमेज क्वॉलिटी बेहतरीन है लेकिन पिक्चर को 100 परसेंट जूम करने पर इमेज शॉर्प नजर नहीं आती है। इसका HDR mode थोड़ा निराश कर सकता है। कई मौकों पर इमेज बैलेंस न होकर धुंधली दिखाई पड़ती है। फ्रंट फेसिंग कैमरा अच्छा तो है लेकिन यह रियर कैमरे क्वॉलिटी से थोड़ा कम है।

5. बैटरी लाइफ :-

Yu Yutopia में 3000mAh की Li-polymer नॉन-रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। रोजाना कॉलिंग, मैसेजिंग, वेब सर्फिंग और ऑडियो सुनने के बाद यह 10 घंटे तक चल सकती है। सुबह 8 बजे फुल चार्ज करने के बाद शाम 6 बजे तक इसको चार्जिंग में लगाना नहीं पड़ेगा।

Verdict and Price in India :- फाइनली देखा जाए तो यह न तो बहुत बेहतरीन फोन है और न ही इतना बुरा। जैसा कि पता है कि Yu टेलिवेंचर्स स्मार्टफोन की दुनिया में शुरुआती चरण में है, ऐसे में इसके स्मार्टफोन उतने बेहतरीन या तेज नहीं होंगे जितना कि मार्केट के बड़े प्लेयर्स के हैंडसेट हैं। लेकिन यह OnePlus 2, Google Nexus 5X और Moto X Play को कड़ी टक्कर दे सकता है।  

Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk