सीधे सेटों से मिली जीत
इंडियन टेनिस प्लेयर युकी भांबरी और सनम सिंह ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन क्वॉलिफाइंग के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. वर्ल्ड के 151वें नंबर के भांबरी ने लिथुवानिया के लारिनास ग्रिगेलिस को केवल 65 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया. इंडियन प्लेयर को ब्रेक प्वॉइंट के 10 मौके मिले जिसमें से उन्होंने 5 में सफलता हासिल की. वर्ल्ड के 257वें नंबर के ग्रिगेलिस केवल 2 बार ही भांबरी की सर्विस तोड़ने की स्थिति में पहुंचे, जिनमें से एक बार वह सफल रहे.

सनम ने पायी सफलता
एक ओर जहां भांबरी ने अपने बेहतरी प्रदर्शन दिखाते हुये जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर सनम सिंह ने भी अपना बेस्ट परफार्मेंस दिया. सनम सिंह ने धमाकेदार अंदाज में शुरूआत करते हुये इटली के फ्लेवियो सिपोला को 6-1, 7-6 से पराजित किया. वर्ल्ड में 390वीं रैंकिंग के सनम ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले सिपोला को शुरू में कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट केवल 24 मिनट में ही जीत लिया. इतालवी प्लेयर ने हालांकि दूसरे सेट में कड़ी चुनौती पेश की, जो टाइब्रेकर तक चली. सनम ने टाईब्रेकर में 7-3 से जीत दर्ज की. इसके आद अब भांबरी अगले दौर में आयरलैंड के जेम्स मैकगी से भिड़ेंगे जबकि सनम को जर्मनी के 7वीं वरीय आंद्रियास बेक की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.    

Hindi News from Sports News Desk