ट्विटर पेज पर साझा
ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने कल अपने जन्मदिन के मौके पर शानदार पार्टी दी। इस दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर युवराज सिंह, अंबाती रायुडू और मुनाफ पटेल शामिल हुए। यूसुफ ने अपनी बर्थ-डे पार्टी में बड़ौदा और पंजाब टीम के खिलाडि़यों को भी आमंत्रित किया था। रणजी में बड़ौदा और पंजाब की टीमें आपस में खेल रही हैं। जिसमें टीम इंडिया सिक्सर किंग युवराज सिंह, अंबाती रायुडू, मुनाफ पटेल और यूसुफ के भाई इरफान पठान भी शामिल हैं। ये सभी दिग्गज एक साथ नजर आए। पार्टी में इन लोगों ने जमकर मस्ती की। इस मौके की तस्वीर खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर पेज पर साझा की। जिसमें सभी खिलाड़ी प्रसन्न मुद्रा में एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं।


मुकाबला गंवा बैठी

गौरतलब है कि रणजी खेले जा रहे इस मुकाबले में बड़ौदा ने पंजाब को पारी और 115 रन से हरा दिया है। पहली पारी में केदार जाधव की बेहतरीन पारी की बदौलत 475 रन बनाए थे। जिसके बाद पंजाब की टीम महज 212 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी पंजाब की टीम बुरी तरह से विफल रही और महज 147 रन पर ऑल-आउट होकर मुकाबला गंवा बैठी। बताते चलें कि इस सत्र में बड़ौदा ने दूसरी बार जीत हासिल की है। उसने 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर सूची में जगह बनाई है। वहीं पंजाब 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। यह पंजाब की दूसरी हार है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk