पैर छूते ही लौट आई पुरानी फॉर्म
सचिन तेंदुलकर को युवराज सिंह अपना गुरू मानते हैं और युवराज को जब भी मौका मिलता है वह सचिन का पांव छूना नहीं भूलते. IPL के 39वें मैच से पहले भी युवराज ने सचिन के पांव छूकर आशीर्वाद ले लिया, हालांकि सचिन इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन युवराज कहां चूकने वाले थे उन्होंने सचिन का आशीर्वाद लेकर ही छोड़ा. सचिन का आशीर्वाद लेने के साथ ही युवी फॉर्म भी वापस आ गया और उन्होंने मुंबई के खिलाफ 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली. IPL में अब तक अपने फॉर्म से जूझ रहे युवराज ने मुंबई के खिलाफ 44 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्के की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस आइपीएल में युवराज का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली थी.

मोबाइल में सचिन का नाम है 'GOD'
ये पहला मौका नहीं है जब युवराज, सचिन तेंदुलकर के पांच छूते हुए देखे गए हैं. वो सचिन को अपना भगवान मानते हैं और उनके फोन में सचिन का नंबर भी 'GOD' के नाम से सेव है. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स की 200वीं वर्षगांठ पर और सचिन के एक जन्मदिन पर युवराज ने सचिन के पांव छूये थे. युवराज जब भी सचिन के पांव छूते हैं वो शानदार पारी खेलते हैं और मुंबई के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला. इससे पहले लॉर्ड्स की 200वीं वर्षगांठ पर पर खेले गए खास मैच में युवराज सिंह ने रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI की ओर से शतकीय पारी खेली थी और युवी का विकेट सचिन तेंदुलकर को हासिल हुआ था.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk