टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

आईपीएल सीजन 8 में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 16 करोड़ रुपये में खरीदे गए युवराज सिंह ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मन बना लिया है. युवराज सिंह और जहीर खान दोनों वर्ल्डकप जाने वाली भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे. लेकिन अब युवराज और जहीर खान दोनों ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अपना शानदार खेल दिखाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाने का सोचा है. डेकिन एयरकंडीशनिंग द्वारा आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को स्पॉंसरशिप दिए जाने की घोषणा करने के लिए आयोजित समारोह में युवराज सिंह ने कहा, 'ट्रीटमेंट के बाद पिछले कुछ साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहे. मैं अब अच्छी लय में हूं, मैंने कडी मेहनत की है और मेरे लिए घरेलू सत्र अच्छा रहा. मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है और उम्मीद करता हूं कि यहां से चीजे अच्छी होंगी और मैं टीम में वापसी करुं'

जहीर को पसंद आया आईपीएल

सीजन 8 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए कमर कस रहे जहीर खान ने आईपीएल को एक अच्छा कदम बताया. दिल्ली डेयरडेविल्स से पहली बार खेल रहे जहीर खान ने आज कहा, 'मैं फिर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. मैं पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहा इसलिए वापसी करने को लेकर बेताब हूं. एक बार में एक कदम उठा रहा हूं और आईपीएल निश्चित तौर पर पहला कदम है.' पिछले सीजन में जहीर खान मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद उन्हें काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. इस सीजन में जहीर खान को चार करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk