बायें हाथ में लगी चोट
टीम इंडिया की बॉलिंग के रीढ़ माने जाने वाले अनुभवी बॉलर जहीर खान का चैंपियंस लीग टी-20 मे खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक जहीर खान का चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं के बराबर है. जहीर को IPL में 3 मई को मुंबई इंडियंस की तरफ से किंग्स इलेवन के अगेंस्ट खेलते हुये बायें हाथ में चोट लगी थी. हालांकि जहीर खान ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉलिंग करना शुरू कर दिया है. लेकिन वे चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं.

खो गयी लय
एक रिपोर्ट के मुताबिक जहीर का कहना है कि मैं कभी भी बहुत तेज बॉलिंग नहीं करता था. मैं गति के बजाये कौशल पर ज्यादा निर्भर रहता था. एक बॉलर के रूप में ये ज्यादा जरूरी है कि वह किस तरह खेल को प्रभावित करता है. गौरतलब है कि चैंपियंस लीग टी-20 का आयोजन इंडिया में 13 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जायेगा. आपको बता दें कि जहीर ने चोटिल होने के पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के अगेंस्ट चार टेस्ट मैचों में 44 की औसत से 16 विकेट लिये थे. इस दौरान उन्होंने 195.3 ओवर डाले थे और वे पहले वाले जहीर के समान नहीं दिख रहे थे.     

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk