कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास अभी तीन दिन हैं, लेकिन मैं सौ फीसदी नहीं कह सकता कि जहीर खेलेगा या नहीं. यह लंबी शृंखला है. हम चोट को लेकर ज्यादा जोखिम नहीं उठा सकते.’

एक अन्य पेसर की जरूरत

उन्होंने कहा कि अगर जहीर 80 या 90 प्रतिशत ठीक होता है और ऐसा लगा कि उसे खिलाने से चोट और ज्यादा गंभीर हो सकती है तो हम ऐसे में जोखिम नहीं लेना चाहेंगे और किसी अन्य को टीम लेंगे. लिहाजा, भारत दूसरे टेस्ट (टेंट ब्रिज में) के लिए किसी अन्य मध्यम तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकता है. जहीर की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा और प्रवीण कुमार पर अतिरिक्त भार आ गया है. श्रीसंत और मुनाफ पटेल पूरी तरह से तैयार नहीं लग रहे. भारत को बाकी दौरे के लिए अन्य एक अन्य तेज गेंदबाज का विकल्प चाहिए.

भारतीय चयनकर्ताओं ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्हें तुरंत विचार करके किसी युवा तेज गेंदबाज को इंग्लैंड भेजने की जरूरत है. पाक के महान स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम ने लॉड्र्स टेस्ट के दौरान कहा था, ‘भारत में अभी कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा और अगर अभी किसी तेज गेंदबाज को नहंी भेजा गया तो उसे परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने में दिक्कत होगी.’ जहीर ने चार साल पहले टेंट ब्रिज में 134 रन पर नौ विकेट चटकाकर भारत को मैच और शृंखला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.

लिमिटेड हैं ऑप्शंस

गेंदबाज को इंग्लैंड भेजने की नौबत आई तो नेहरा, जो चोट से उबर चुके हैं और श्रीनाथ अरविंद, जिन्होंने आइपीएल-4 में 13 मैच में 21 विकेट लिए, विकल्प हो सकते हैं.  नेहरा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. श्रीनाथ के सामने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के अनुभव की कमी आड़े आ सकती है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk