रैंकिंग में टीम इंडिया पहुंची नंबर 1 पर

इंग्लैंड पर एक के बाद एक दो वन डे जीत और ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे से मिली अप्रत्याशित पराजय के बाद टीम इंडिया आईसीसी वन डे रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन पर आ गई है. इसके साथ ही अब साउथ अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

ऐसी रही थी वनडे रैंकिंग -

1. इंडिया - 114 रेटिंग पर

2. साउथ अफ्रीका - 113 रेटिंग पर

3. ऑस्ट्रेलिया - 111 रेटिंग पर

4. श्रीलंका - 111 रेटिंग पर

5. इंग्लैंड - 106 रेटिंग पर

6. पाकिस्तान - 100 रेटिंग पर

7. न्यूजीलैंड - 98 रेटिंग पर

8. वेस्ट इंडीज - 96 रेटिंग पर

9. बांग्लादेश - 69 रेटिंग पर

10. जिम्बाब्वे - 58 रेटिंग

 

मैन ऑफ द मैच कप्तान चिगुंबुरा को

कप्तान एल्टन चिगुंबुरा की अगुवाई में जिम्मबाब्वे ने संयुक्त प्रयास से ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट पर 209 रन तक सीमित रखा. उसके बाद 210 रन के लक्ष्य को दो ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. कप्तान चिगुंबुरा 52 रन और प्रॉस्पर उत्सेया 30 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कप्तान चिगुंबुरा को उनकी हाफ सेंचुरी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड मिला.

टूटा ऑस्ट्रेलिया का 31 साल का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया पर 31 साल बाद वनडे मैच में जीत हासिल की है. इससे पहले 9 जून 1983 को नॉटिंघम में हुए वनडे में जिम्बाब्वे ने कंगारुओं की टीम को13 रन से हराया था। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया पर जिम्बाब्वे की यह महज दूसरी वनडे जीत भी है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk