RANCHI: जिंक्स के प्रमोशन को लेकर निफ्ट के स्टूडेंट्स ने रविवार को लालपुर के इस्टर्न मॉल में धमाल मचाया। बॉलीवुड के गानों पर डांस किया और लोगों को भी खूब झुमाया। अचानक से शुरू हुए इस फ्लैश मॉब को देख लोग भी चौंक गए। जब उन्हें मालूम हुआ तो सभी ने इवेंट को इंज्वाय किया। आडियंस को भी इस बीच अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। इसके लिए उन्हें प्राइज देकर सम्मानित भी किया गया। निफ्ट की ओर से जिंक्स का आगाज ख्ब् फरवरी को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस टेक्निकल फेस्ट में स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन भी देंगे।

समाज से कुरीतियां दूर करने की अपील

इस बीच स्टूडेंट्स ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक भी किया। बताया कि समाज में अब भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, डोमेस्टिक वायलेंस और डायन प्रथा के साथ ही बाल मजदूरी जैसी कुरीतियां मौजूद हैं। इसे समाज से दूर करने की जरूरत है तभी हमारा समाज विकास करेगा। 80 परसेंट महिलाएं ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार होती हैं। जिन्हें यह भी जानकारी नहीं होती कि वे उस दलदल से निकलेंगी कैसे। ह्यूमन ट्रैफिकर्स भी झारखंड की आदिवासी लड़कियों को आसानी से निशाना बना लेते हैं। इसलिए हमें जागरूक होकर समाज से इसे मिटाना होगा।