किटकैट ओएस और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
V5 का पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले विद ड्रैगनटेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. इसके अलावा1.2GHz  Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर है. V5 में एक जीबी रैम और चार जीबी इंटरनल स्टोरेज है. मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें एंड्रॉइड किटकैट ओएस है.

कैमरा, बैट्री और कनेक्टिविटी
V5 में 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जिससे अच्छी क्वालिटी की सेल्फी क्लिक की जा सकती है. फ्रंट कैमरा 88 डिग्री वाइड व्यू एंगल और बीएसआई सेंसर है. इसकी बैट्री कैपेसिटी  2400mAh है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एफएम रेडियो है. ZTE V5 की टक्कर  Xiaomi Redmi 1S, Asus ZenFone 5 और Motorola Moto G से होगी.

ZTE V5 Specifications

Display- 5 inch HD with drangontail protection
OS- Android kitkat 4.4
Processor- 1.2GHz  Qualcomm Snapdragon processor
RAM and memory- 1GB RAM, 4GB internal memory(expandable by 32 GB)
Camera- 13 MP rear camera, 5MP front camera
Battery- 2400mAh
Conectivity- 3G,bluetooth,WiFi,GPS,FM radio
Price-10,999 rs on snapdeal

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk