कनाडा के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर खुर्रम चोहान और रिजवान चीमा इस बात से निराश हैं कि वे 2011 विश्व कप अपने देश में नहीं खेल सके.

चौहान ने कोलंबो में जियो न्यूज से कहा, विश्व कप के मैच लाहौर में खेलते तो काफी अच्छा होता जो मेरा गृहनगर भी है लेकिन दुर्भाग्य से हमारा यह सपना कभी सच नहीं होगा.

चौहान ने कहा कि अगर वे पाकिस्तान में खेल पाते तो उनकी लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी हो जाती. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल पहले लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद विश्व कप के 14 मैचों को पाकिस्तान से हटा दिया था.

पाकिस्तान का मेजबानी का अधिकार इसलिए भी छीन लिया गया कि विश्व कप में खेलने वाले देशों ने सुरक्षा कारणों से यहां खेलने से इंकार कर दिया था.

चौहान कनाडा में बसने से पहले पाकिस्तान की अंडर
19 टीम की ओर से खेलते थे. उन्होंने कहा, जब विश्व कप के मैच पाकिस्तान को दिए गए थे तो हम काफी खुश थे कि हमें अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले ने सब कुछ बदल दिया. चीमा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कनाडा के काफी पाकिस्तानी मैच देखने के लिए पाकिस्तान जाते. लेकिन हमें मौका नहीं मिल सका.भाषा

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk