अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली, डीआरएस को हटाया नहीं जायेगा क्यूंकि एक बार जब खिलाड़ी इससे संबंधित नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएंगे तब यह अधिक स्वीकार्य हो जाएगी.

इस समय विश्व कप में डीआरएस को लेकर काफी चर्चा छिड़ी हुई है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके धुर आलोचकों में शामिल रहे हैं. कुछ कप्तान इस प्रणाली के पक्ष में भी हैं जिनमें पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी और रिकी पोंटिंग प्रमुख हैं.

आईसीसी मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा कि यह केवल नियमों को समझने से संबंधित है और एक बार खिलाड़ी जब इसको समझ लेंगे तक यह प्रणाली आसानी से काम करेगा.

लोर्गट ने पत्रकारों से कहते हैं, ‘‘यह कहना उचित होगा कि डीआरएस बहुत अच्छी प्रणाली है. यह ऐसी तकनीक है जिसका सही फैसले करने में अंपायरों की मदद के लिये हम जरूर समर्थन करते हैं. लेकिन यह विकास की प्रक्रिया से गुजर रही है. मेरा मानना है कि एक बार जब इससे संबंधित नियमों को अच्छी तरह से समझ लेंगे तो हम इस पर अच्छी तरह से पकड़ बना सकते हैं’’. धोनी ने जब प्रणाली की आलोचना की तो आईसीसी महाप्रबंधक डेव रिचर्डसन ने उसका कड़ा विरोध किया था. बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आईसीसी को पत्र लिख दिया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk