आजकल मार्केट में मल्टीमीडिया मोबाइल सेट्स की बात आने पर एक नये फोन की चर्चा सुनने को मिलने लगी है, जी हाँ ये फोन है Android Phone , जो कि हाईऐण्ड स्मार्टफोन हैंडसेट्स और आई फोन के कॉम्पटीशन में धीरे धीरे अपनी जगह बना रहा है। इसका यह नाम इसकी फोन निर्माता कम्पनी Android Inc. अमेरिका के कारण जाना जाता है, लेकिन आजकल Android फोन तकनीक गूगल के स्वामित्व में है, क्योंकि 2005 में गूगल ने एंडरॉयड कॉरपोरेशन को खरीद कर इसके समस्त साफ्टवेयर और एप्लीकेशन्स अपनी प्रोडक्ट कैटेगरी में शामिल कर लिए।

तकनीकि रूप से एंडरॉयड एक मोबाइल डिवायस साफ्टवेयर सिस्टम है, जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम, मिडिलवेयर साफ्टवेयर प्रोग्राम और विशेष टेक्नीकल एप्लीकेशन्स के तौर पर काम करने में समर्थ है। एंडरॉयड मूल रूप से  । एंडरॉयड मोबाइल OS के अन्तर्गत अलग अलग तरह के तमाम एप्लीकेशन्स प्रोग्राम को डेवलप करने वाली कम्पनियों की एक लम्बी फेहरिस्त है, जो दिनों दिन एंडरॉयड फोन प्रोग्राम के लिए नए नए यूटीलिटी प्रोग्राम जारी करते रहते हैं। यही वजह है कि एंडरॉयड एप्लीकेशन्स आधारित फोन में किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय मोबाइल फोन सेट्स के बराबर या ज्यादा एप्लीकेशन्स यूज़र को मिलती हैं। एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम तकनीकि आधार पर सेलफोन, नेटबुक और टेबलेट पीसी एडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

एंडरॉयड OS पर आधारित व्यावसायिक स्तर का पहला मोबाइल फोन HTC dream था जो अक्टूबर 2008 में लॉन्च हुआ।

एंडरॉयड के शुरूआती रिलीज़ से लेकर आजतक इसमें कई वर्जन और अपडेट्स हुए हैं जिनमें एंडरॉयड 2.0 / 2.1 Eclair से लेकर एंडरॉयड 2.3.3 gingerbread तक कईयों के नाम लिए जा सकते हैं। हालांकि इनमें से Android 2.2 (Froyo) ही सबसे ज्यादा प्रचलित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है। कुछ लोग तो एंडरॉयड फोन्स को बैट्री बैकअप, स्क्रीन साइज़ जैसे कुछ मामलों में एपल के आईफोन से भी बेहतर मानते हैं। एंडरॉयड फोन द्वारा आप मेलिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, एमएमएस सेंडिंग, मल्टीमीडिया ऑडियो वीडियो प्लेयर, जावा सपोर्ट, तेज रफ्तार ब्राउजिंग (3G / 4G Available होने पर) , वीडियो स्ट्रीमिंग, जीपीएस मैपिंग, ब्लूटूथ डेटा ट्रान्सफर व अन्य स्मार्टफोन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

एंडरॉयड फोन का मार्केट भी लगातार बढ़ रहा है और उसी के अनुसार एंडरॉयड पर उपलब्ध एप्लीकेशन्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। एंडरॉयड पर मल्टीटच और मल्टीटास्किंग  फैसिलिटी पूरी तरह उपलब्ध है। एक एंडरॉयड फोन सेट किसी वायरलेस हॉटस्पॉट की तरह भी प्रयोग हो सकता है। इसके अलावा एंडरॉयड फोन में वायस आधारित डेटा सर्चिंग और एंडरॉयड मार्केट एप्लीकेशन की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।

स्मार्ट फोन कैटेगरी में Android फोन और इसकी एप्लीकेशन्स मोबाइल यूज़र्स को अन्तर्राष्ट्रीय मोबाइल कंप्यूटिंग और मोबाइल ब्रॉडबैंड से सम्बन्धित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हे अन्तर्राष्ट्रीय मोबिलिटी का जबरदस्त अनुभव करा रही हैं। दिसम्बर 2010 तक ही एंडरॉयड मार्केट के लिए Open Handset Alliance द्वारा 2 लाख से ज्यादा साफ्टवेयर एप्लीकेशन्स, गेम्स और साफ्टवेयर विजेट्स बनाई जा चुकी थीं। तो अब आप भी सोचना शुरू कर दीजिए एक नया एंडरॉयड फोन खरीदने के बारे में।