सोशल नेटवर्क गेम डेवलपर जिंगा और एक एनजीओ सेव द चिल्ड्रेन ने मिलकर यह अनोखी पहल की है.यदि आप जमकर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इसमें गेमिंग की भी सुविधा दी गई है. यहां आप सिटीविले और फार्मविले जैसे खेल का मजा उठाते हैं.

इन खेलों में खिलाड़ियों को विशेष प्रकार की फसल दी जाती है, जिसके लिए खिलाड़ी अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. ये पैसे सीधे जापान भूकम्प सुनामी बाल आपदा कोष में चली जाती है.फेसबुक के खेल जिंगापोकर, फ्रंटियरविले, कैफेवर्ल्ड, योविले, जेड बार और वर्ल्ड विद योर फ्रेंड्स के जरिए एनजीओ दुनिया भर के करोड़ों खिलाड़ियों से जापान के भूकम्प और सुनामी प्रभावितों की सहायता के लिए कोष जुटाने की कोशिश कर रहा है.

गौरतलब है कि जापान के नार्थ और ईस्टर्न एरिया में  करीब 2,15,000 लोग राहत शिविरों में हैं. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए काफी अधिक पैसे की जरूरत है.फेसबुक के मुताबिक हर महीने फार्मविले खेलने वालों की संख्या पांच करोड़, जिंगा पोकर खेलने वालों की संख्या चार करोड़, फ्रंटियरविले खेलने वालों की संख्या दो करोड़ और सिटीविले खेलने वालों की संख्या एक करोड़ है. जिंगा ने इससे पहले वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के लिए कोष जुटाया था, जिसका उपयोग पिछले साल हैती में भूकम्प पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए किया गया था.

 

फेसबुक गेम वर्ल्ड की सैर करने के लिए स्लाइड शो क्लिक करें.