इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में प्लेसमेंट प्रक्रिया खत्म होने से उन स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है, जिन्हें जॉब ऑफर हासिल करने के लिए करीब एक महीने लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है पिछले साल के  मुकाबले इस साल एवरेज सैलरी में बढ़ोतरी के साथ ऑफर की संख्या भी बढ़ी है. आईआईएम-कोझिकोड में इस साल छात्रों को 305 ऑफर मिले हैं, जबकि पिछले साल यहां 265 ऑफर मिले थे.

ऑफर की बारिश

आईआईएम-कलकत्ता में स्लॉट जीरो में पिछले साल जहां 90 ऑफर मिले, वहीं इस साल ऑफर की संख्या बढ़कर 139 तक पहुंच गई. वहीं आईआईएम इंदौर में छात्रों को इस साल 241 ऑफर मिले, जबकि पिछले साल ऑफर्स की संख्या 235 थी. इंस्टीट्यूट्स का कहना है कि इंडियन इकोनॉमी में तेजी की वजह से इस साल ऑफर की संख्या बढ़ी है. जिन सेक्टरों की कारोबारी रफ्तार आने वाले सालों में बेहतर रहने की उम्मीद है, वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख रहे हैं.

गौरतलब है कि एचआर सॉल्यूशन फर्म मैनपावर की स्टडी में यह बात निकलकर आई है कि इंडियन इकोनॉमी में इस साल बड़ी संख्या में नौकरियों के मौके बनेंगे.एक सर्वे के मुताबिक, 50 फीसदी से ज्यादा कंपनियों को अगले  पांच-छह महीने में अपने यहां कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.पिछले साल इसी पीरियड में कर्मचारियों की भर्तियों में 36 फीसदी का इजाफा हुआ था.

फाइनेंशियल सर्विसेज पहली पसंद

सभी आईआईएम में प्लेसमेंट प्रोसेस के दौरान फाइनेंशियल सर्विसेज और कंसल्टिंग से जुड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स की पसंदीदा रहीं. इन कंपनियों ने आईआईएम से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब के साथ मोटे सैलरी ऑफर दिए. इन कंपनियों में सिटी ग्रुप, डोएचे बैंक, गोल्डमैन सैक्स, बार्कलेज कैपिटल, जेपी मॉर्गन, मैकिंजी एंड कंपनी, बीसीजी, बेन एंड कंपनी शामिल हैं.

पैकेज 150,000 डॉलर का

आईआईएम-कोझिकोड में फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा एवरेज सैलरी ऑफर किया और यह 12.52 लाख रुपए रहा आईटी सेक्टर ने 16 फीसदी और एचआर ने 15 फीसदी सैलरी पैकेज बढ़ाया. आईआईएम-कोझिकोड में आने वाला सबसे अधिक  इंटरनेशनल पैकेज 150,000 डॉलर का रहा, जो एक कमोडिटीज ट्रेडिंग कंपनी की तरह से आया वहीं एक यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक ने घरेलू स्तर पर 32 लाख रुपए का पैकेज दिया.

पैकेज 60 लाख का

डेलॉयट और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा ऑफर देने वाली कंपनियों में रहीं दोनों ने 16-16 ऑफर स्टूडेंट्स को दिए वहीं आईआईएम-सी में एक फाइनेंस कंपनी ने इंडिया में पोस्टिंग पर 40 लाख का ऑफर दिया। इंटरनेशनल पोस्टिंग पर पैकेज 200 फीसदी तक के एकस्ट्रा बोनस के साथ सैलरी पैकेज 60 लाख तक गया.

Business News inextlive from Business News Desk