पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार में साझेदार तृणमूल कांग्रेस यदि सभी 294 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकती है. तृणमूल ने शुक्रवार को 228 केंडीडेट्स की सूची जारी की थी और संकेत दिया था कि वह चाहती है कि बाकी 64 सीटों के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करे.

तृणमूल ने कहा कि कांग्रेस यदि सोमवार तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करती है तो वह आगे बढ़कर इन 64 सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने बताया, "हमें कोई जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि ऐसी कई चीजें हैं, जिन पर चर्चा की जरूरत है." उन्होंने कहा, "हमने तीन सूचियां तैयार की हैं एक 64 उम्मीदवारों वाली, दूसरी 90 और तीसरी 294 उम्मीदवारों वाली इन पर सोमवार को चर्चा शुरू होगी. पहले चरण के  मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है."

उधर, तृणमूल चीफ  ममता बनर्जी ने कांग्रेस को 64 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने की समय सीमा 21 मार्च तय की है. साथ ही यह भी कहा है कि यदि कांग्रेस ऐसा करने में विफल रहती है तो तृणमूल इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

यह पूछने पर कि यदि तृणमूल बाकी 64 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी, तब कांग्रेस क्या कदम उठाएगी, अहमद ने कहा, "यदि वह बाकी सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी तो हम क्या कर सकते हैं 228 सीटों के लिए उम्मीदवार तय करते समय उन्होंने हम से विचार-विमर्श नहीं किया एक पॉलिटिकल पार्टी किसी भी संभावित परिणाम के लिए हमेशा तैयार रहती है "

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में होने वाला विधानसभा चुनाव 18 अप्रैल से शुरू होगा जो 10 मई तक चलेगा. परिणामों की घोषणा 13 मई को होगी.

National News inextlive from India News Desk