कभी आपने सोचा, कि आपको कभी अपनी कंप्यूटर हार्डडिस्क से 100 GB या अधिक डेटा ट्रान्सफर करना हो, या फिर कई HD वीडियो फिल्में ट्रान्सफर करनी हों, और इतना डेटा ट्रान्सफर करने में आपको सिर्फ 2 सेकेंड का समय लगे, तो क्या होगा ? यह कोई सपना नहीं है. जी हॉं. Intel Corporation ने संचार उपकरणों और कंप्यूटर्स के लिए एक नई और ज़बरदस्त तकनीकि विकसित की है. Intel ने इस तकनीक को Intel Silicon Photonics Link का नाम दिया है. जिसके इस्तेमाल से कंप्यूटर्स और संचार उपकरणों में डेटा ट्रान्सफर की गति 50 गीगा बाइट प्रति सेकेंड हो जाएगी.

Intel कम्पनी का कहना है कि Silicon Photonics Link तकनीक का तो यह पहला चरण है, अगले चरण में कम्पनी इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से डेटा ट्रान्सफर की गति को 1 TBPS  यानि टेराबाइट प्रति सेकेंड तक ले जाएगी. Intel  ने Optical Communication Device के द्वारा यानि Lasers का पारम्परिक silicon techniques के साथ इस्तेमाल कर डेटा ट्रान्सफर की इतनी स्पीड हासिल की है.

इसका मतलब है कि आने वाले समय में लोगों को अपना पूरा हार्डडिस्क डेटा कॉपी करने में आधा घंटा नहीं बल्कि कुछ सेकेंड्स ही लगेंगे. वाह क्या टेक्नोलॉजी है.