अन्ना की नाराजगी
72 वर्षीय हजारे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद एक मार्च निकाला और जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे. हजारे ने कहा कि जब तक सरकार हमारे देश में करप्शन से निपटने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी जन लोकपाल बिल को प्रभाव में नहीं लाती तब तक वह आमरण अनशन पर रहेंगे. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश, पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी और संदीप पांडेय भी मौजूद थे. हजारे ने कहा था कि उन्हें इस बात से काफी दुख हुआ कि पीएम ने जन लोकपाल बिल का मसौदा तैयार करने वाली ज्वाइंट कमेटी में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ समाज के जाने माने लोगों को शामिल करने के उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

देश भर में प्रदर्शन

दिल्ली में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हजारे के पक्ष में उनके गृह राज्य महाराष्ट्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. हजारे के गांव रालेगन सिद्धि में ‘गुड़ी पड़वा’ समारोह के दौरान लोगों ने उनके समर्थन और सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए काले कपड़े धारण किए. इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के कार्यकर्ता हजारे के समर्थन में आजाद मैदान में भूख हड़ताल की शुरूआत कर चुके हैं. लोकपाल बिल पारित करने के लिए अकेले मुंबई से ही 12,500 लोगों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कार बाइक रैली में हिस्सा ले गवर्नमेंट पर इस बिल को पारित करने का निश्चय लिया था. गैर सरकारी संगठन जागरूक नागरिक मंच के मयंक गांधी ने कहा कि कई लोगों ने संदेशों और इमेल के जरिए अपना समर्थन दिया हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार के सफाए के लिए एक व्यापक लोकपाल विधेयक लाने के लिए महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे और अन्य कार्यकर्ताओं के अभियान को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की.

youngistan bhi saath

अन्ना हजारे के करप्शन के खिलाफ आमरण अनशन के सपोर्ट में देश का युवा भी पीछे नहीं है. अभी उनके सिर से वल्र्ड कप का जुनून खत्म हुआ ही नहीं था कि करप्शन के खिलाफ चल रही अन्ना हजारे की लड़ाई में वे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
- इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने फेसबुक पर स्ट्रांग प्रजेंस दिखाई क्योंकि वह नहीं चाहते कि यह मूवमेंट भी बाकी की तरह बेकार हो जाए.
- 18 साल के राहुल का कहना है कि अब समय आ गया है जब लोगों को उनकी तरह आगे आना पड़ेगा और करप्शन को जड़ से उखाडऩे के बारे में सोचना होगा. वह भी फास्ट    रखेंगे भले ही इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े.
- ज्वैलरी डिजाइनर आसावरी ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ इस लड़ाई में आगे आएंगी क्योंकि देश से अब करप्शन हटाने के लिए हम लोगों को आगे आना पड़ेगा.
-   पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट अक्षय कहते हैं कि उनसे जो भी पॉसिबल हो सकेगा वह करेंगे.
-    एक 25 साल के बिजनेस मैन ने फेसबुक में लिखा है कि  अब वह भी इस मूवमेंट का हिस्सा हैं.
-    रेडियो स्टेशन चलाने वाले दीपेश टैंक कहते हैं कि बिना यूथ के आगे आए करप्शन को खत्म नहीं किया जा सकता है.

 

Twitter Bole to


Our democracy remains ‘of the people’ but it is neither ‘by the people’ nor ‘for the people.’
-SangitaSri
Anna Hazare has become new hope for country from systematic looters sitting in treasury benches in parliament.
-swamilion
If you r not supporting Anna Hazare,means u r :1.non patriotic,2.u involved n corruption 3.friends/relatives having contacts with corruption
-archbhoo
Anna Hazare needs the support of every Indian. Its our fight and more power to him!!!
-tinucherian
Everyone should make miss call this Number... is ...02261550789... This is free call & this yr Support to Anna Hazare.
-SSBwithmann

National News inextlive from India News Desk