सचिन इस बंगले को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल अक्टूबर तक वह यहां शिफ्ट हो सकते हैं. मौजूदा समय में सचिन के पास मुंबई में दो घर हैं. एक बांद्रा ईस्ट में, जबकि दूसरा ला मेर अपार्टमेंट्स में जहां वह इस वक्त रह रहे हैं.

कुछ काम हैं बाकी

इस बंगले के रेनोवेशन का काम संभाल रहे मुंबई बेस्ड आर्किटेक्ट प्रकाश सप्रे के मुताबिक, सचिन को अभी अपने ड्रीम हाउस में शिफ्ट होने में थोड़ा और समय लग सकता है.’ सोर्सेज के मुताबिक सचिन अपने इस लग्जरी फैसिलिटीज से भरपूर बंगले में अक्टूबर तक शिफ्ट हो सकते हैं. बीएमसी के सोर्सेज का दावा है कि सचिन का बंगला लगभग कंप्लीट है और जो थोड़ा बहुत काम बाकी है, वह अक्टूबर के पहले हफ्ते तक निपटा लिया जाना चाहिए. बिल्डिंग प्रपोजल्स डिपार्टमेंट के एक सिविक ऑफिशियल के मुताबिक, हमने कुछ दिन पहले साइट का इंस्पेक्शन किया था और इंजीनियरिंग वक्र्स लगभग पूरा हो गया है और आर्किटेक्ट इस वक्त बंगले के इंटीरियर्स में जुटे हुए हैं.’

सबसे बड़ा

सचिन का यह ड्रीम हाउस उनके करियर की तरह ही काफी बड़ा है. इसमें एक ह्यूज पार्किंग एरिया है, जिसमें कम से कम 6 कारें एक साथ खड़ी हो सकती हैं. इसके अलावा स्पेशियस गेस्ट रूम्स और टॉप फ्लोर पर स्विमिंग पूल भी है. सोर्सेज के मुताबिक, बंगले में 10 रूम्स हैं, जबकि हर फ्लोर पर 1710 स्क्वायर फीट से 2060 स्क्वायर फीट तक की जगह है. ग्राउंड प्लोर पर तीन कमरे और पार्किंग फैसिलिटीज हैं, जबकि फस्र्ट फ्लोर पर दो बड़े गेस्ट रूम्स बनाए गए हैं. सचिन का बेडरूम सेकेंड फ्लोर पर और बच्चों के रूम्स थर्ड फ्लोर पर हैं. वहीं फोर्थ फ्लोर पर एक बड़ा स्विमिंग पूल बनाया गया है.

39 करोड़ में खरीदा था

बांद्रा के पेरी क्रॉस रोड स्थित 8998 स्क्वायर फीट वाले इस बंगले को सचिन ने 2007 में 39 करोड़ रुपए में सत्रा ग्रुप से खरीदा था. यह विला एक पारसी फैमिली से बिलांग करता था, जो 1920 में बनाया गया था. जिस कीमत में इसे खरीदा गया था, करीब उतने ही पैसे रिमॉडलाइजेशन में भी खर्च हो चुके हैं.

सीखना सचिन से

सचिन को रोल मॉडल मानने वालों और उनके फॉलोवर्स को सचिन से पानी की इंपॉर्टेंस को लेकर उनके नजरिए से भी सीखना चाहिए. पानी की दिक्कतों को देखते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इस ड्रीम हाउस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी इंस्टॉल करवाया है. इस सिस्टम की हेल्प से मॉनसून के दिनों में लगभग 10 लाख लीटर बारिश का पानी जमा हो सकता है. सचिन की वाइफ अंजली के मुताबिक, इस सिस्टम को बीएमसी से भी ग्र्रीन सिग्नल मिल गया है. उनका मानना है कि हर किसी को घर पर पानी का यूज करते वक्त केयरफुल रहना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि पानी वेस्ट न हो. बीएमसी की रेन वाटर हार्वेस्टिंग सेल की चीफ सुप्रभा मराठे के मुताबिक, सचिन का यह बंगला 10 हजार स्क्वायर फीट में बना है, जहां रूफटॉप्स और ओपेन सोर्सेज से करीब 20 लाख लीटर बारिश का पानी आने की उम्मीद है, जिसमें मॉनसून के 120 दिनों के दौरान सचिन कम से कम 10 लाख लीटर जमा कर सकेंगे. इस पानी का यूज गार्डेनिंग या दूसरे परपज से भी हो सकेगा.

सेलेब्रिटी पड़ोसी

सचिन क्रिकेट जगत के बहुत बड़े सेलेब्रिटी हैं, लेकिन उनका यह ड्रीम हाउस जहां बन रहा है वहां भी सेलेब्रिटीज की कोई कमी नहीं है. सचिन के पड़ोसियों में साहिर लुधियानवी, मजरूह सुल्तानपुरी, मुन्ना भाई संजय दत्त, उनकी बहन प्रिया दत्त, म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद अली, लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार, राजेश खन्ना और रेखा जैसी पॉपुलर सेलेब्रिटीज होंगी.