Anna Hazare

 

करफ्शन पर अंकुश लगाने के लिए जन लोकपाल  लॉ की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे और गर्वनमेंट के बीच चौथे दिन भी गतिरोध जारी है. लोकपाल बिल की जॉइंट ड्राफ्ट कमिटी के अध्यक्ष का पद नागरिक समाज के सदस्य को  देने और इसके  लिए औपचारिक  नोटिफिकेसन  जारी करने से सरकार के इनकार करने के बाद अब  गांधीवादी  नेता ने 13 अप्रैल को देशभर में जेल भरो आंदोलन चलाने की घोषणा की है. इस मूवमेंट से सबसे अधिक संख्या में यूथ हिस्सा ले रहे हैं. 

Anna
जेल भरो आंदोलन का आह्वान करते हुए हजारे ने लोगों से इस आंदोलन के दौरान अहिंसा पर कायम रहने की अपील की. उन्होंने जेलभरो आंदोलन के लिए पहले 12 अप्रैल की की घोषणा की और बाद में उसे  बदलकर 13 अप्रैल कर दिया. हजारे ने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि देशभर में जेलभरो आंदोलन चलना चाहिए, लेकिन आपको अपने दिमाग में गांधीजी को रखकर इस आंदोलन में हिस्सा लेना चाहिए. कहीं भी कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए.'  उन्होंने कहा कि वह पहले भी महाराष्ट्र में जेल भरो आंदोलन चला चुके हैं.

National News inextlive from India News Desk