माना जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल का एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बेहद पॉपुलर हो जाएगा. एक सर्वे कम्पनी का कहना है कि 2012 में बाजार के 49 प्रतिशत हिस्से पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का कब्जा होगा.

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी गार्टनर के अनुमानों के मुताबिक वर्ष 2011 में दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री 46.8करोड़ हो जाएगी. इस तरह 2010 की तुलना में इसमें 57.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

कम्पनी का अनुमान है कि 2014 तक एप्पल का आईओएस दुनियाभर में दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. वैसे इसकी लोकप्रियता में 2011 के बाद हल्की गिरावट आएगी.

माइक्रोसॉफ्ट का नोकिया की भागीदारी से संचालित विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम 2013 में दुनियाभर का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.