इंडिया में वाइन (फलों विशेषकर अंगूर की खमीर से तैयार शराब) तेजी से पॉपुलर हो रही है और हर साल इंडियन 1.35 करोड़ लीटर वाइन पी जाते हैं. अमेरिकन एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट  के मुताबिक, इंडिया का डोमेस्टिक वाइन इंडस्ट्री पिछले एक दशक में करीब 300 प्रतिशत बढ़कर 1.35 करोड़ लीटर पर पहुंच गया है.

डिपार्टमेंटल रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में अनुमानित 60 वाइनरीज (शराब बनाने की यूनीट) हैं, जिसमें 30 कंपनियों ने पिछले साल वाइन उत्पादक के तौर पर रजीस्ट्रेशन करवाया. वर्ष 2000 में देश में केवल 6 वाइनरीज थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश से इंपोर्टेड वाइन पर ज्यादा  कस्टम एंड एक्साइज होने से डोमेस्टिक मार्केट में वाइन उद्योग को प्रोत्साहन मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा कस्टम एंड एक्साइज की मदद से भारत ने पिछले एक दशक में एक छोटा वाइन उद्योग विकसित कर लिया और 2003 से अब तक उत्पादन करीब 300 प्रतिशत बढ़कर सालाना अनुमानित 1.35 करोड़ लीटर पहुंच गया है.

Business News inextlive from Business News Desk